ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावीकेएसयू : इंटर रिजल्ट के बाद भी स्नातक के दाखिले में लगेगा समय

वीकेएसयू : इंटर रिजल्ट के बाद भी स्नातक के दाखिले में लगेगा समय

- एजेंसी का टर्म पूरा होने का बताया जा रहा कारण जसज जज जसज जसज जसज जसज जसज जसज...

वीकेएसयू : इंटर रिजल्ट के बाद भी स्नातक के दाखिले में लगेगा समय
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 01 Apr 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

- एजेंसी का टर्म पूरा होने का बताया जा रहा कारण

-नई एजेंसी के चयन के बाद एडमिशन की होगी शुरुआत

आरा। निज प्रतिनिधि

इंटर का रिजल्ट समय पर आने के बावजूद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र 2021-24 में स्नातक में दाखिला समय पर पूरा नहीं होगा। पिछले साल विवि प्रशासन ने सूबे में सभी विवि से पहले स्नातक में एडमिशन पूरा कर राजभवन से पीठ भी थपथपायी। कोरोना के बावजूद ऑनलाइन एडमिशन का कार्य समय पर पूरा हुआ। लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है। इंटर रिजल्ट आने के बाद भी एडमिशन को ले कोई सुगबुगाहट नहीं है। बताया जाता है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए इस बार छात्र-छात्राओं को इंतजार करना पड़ेगा। कारण यह है कि पीजी एवं स्नातक में नामांकन करने वाली एजेंसी का कार्यकाल पूरा हो गया है। एजेंसी का टर्म पूरा होने पर नई एजेंसी के लिए निविदा भी निकाली जायेगी। इसमें समय भी अधिक लगेगा। एजेंसी चयनित होने के बाद ही दाखिला की कवायद तेज की जायेगी। विवि अधिकारियों के अनुसार विश्वविद्यालय को नए सिरे से एजेंसी चयन करने के लिए विज्ञापन निकालना पड़ेगा। नई एजेंसी का चयन करने में अप्रैल एवं मई माह तक का समय गुजर जाएगा। ऐसे में जून माह तक नामांकन पूरा होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। मालूम हो कि पिछले वर्ष 24 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के दौरान भी ऑनलाइन नामांकन ससमय पर ले लिया था। गत सत्र में विवि के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न संकायों में 81 हजार नामांकन हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें