वीकेएसयू : बजट प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश
-दस अंगीभूत कॉलेज और पीजी विभाग का बजट आना है शेष द्यालय में सीनेट बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। आगामी सात जनवरी को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है। बजट की कॉपी भी तैयार की जा रही है। इधर करीब दस...

-दस अंगीभूत कॉलेज और पीजी विभाग का बजट आना है शेष
-सात जनवरी को सीनेट की बैठक प्रस्तावित, कॉपी हो रही तैयार
आरा। निज प्रतिनिधि
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। आगामी सात जनवरी को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है। बजट की कॉपी भी तैयार की जा रही है। इधर करीब दस अंगीभूत कॉलेजों ने अपने कॉलेज का बजट नहीं भेजा है। साथ ही पीजी विभागों ने भी इसे अब तक विवि को उपलब्ध नहीं कराया है। ऐसे कॉलेजों से सत्र 2022 -25 के लिए प्रस्तावित बजट की मांग की है। कुलसचिव प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आगामी सीनेट की बैठक की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर बजट तैयार किया जा रहा है। जो कॉलेज अब तक बजट प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करा सके हैं, वे दो दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध करा दें। बता दें कि कई कॉलेजों ने अपना बजट जमा किया है, लेकिन कुछ का बाकी है। इसे विवि ने गंभीरता से लिया है। मालूम हो कि आठ अंगीभूत कॉलेजों से बजट विवि आ गया है। जबकि, दस अंगीभूत कॉलेजों का बजट नहीं आया है।
सीनेट की सफलता के लिए बन रही जंबो कमेटी
आरा। निज प्रतिनिधि
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन आगामी सात जनवरी को आयोजित होने वाली सीनेट की बैठक की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। सीनेट की बैठक के सफल संचालन को ले कई तरह की कमेटी गठित की जा रही है। सीनेट की बैठक को लेकर सदस्यों की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्न के बाद प्रश्नावली कमेटी का गठन किया जा रहा है। मालूम हो कि सीनेट की बैठक में सदस्यों की ओर से विश्वविद्यालय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका उत्तर विश्वविद्यालय को देना होता है। 20 दिसंबर तक सभी सदस्यों से प्रश्न मांगे गए हैं। पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर कमेटी के सदस्य तैयार करेंगे, जो विभिन्न विभागों से संबंधित होते हैं। इधर, सीनेट को ले प्रबंधन कमेटी, डिस्ट्रीव्यूशन ऑफ़ मीटिंग किट कमेटी,लाइट एरेजमेंट, साउंड रिर्काडिंग एण्ड रिसेप्शन कमेटी, खाद्य व अल्पाहार कमेटी, टीए व डीए कमेटी, मीडिया ब्रीफिंग कमेटी बनायी जा रही है। इन कमेटियों में अनुभवी लोगों को रखा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
....................................
