ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावीकेएसयू : अभाविप ने 12 सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा

वीकेएसयू : अभाविप ने 12 सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा

रिजल्ट में सुधार करने व पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने की मांग जसज ज जसजज जजसज ज जसज ज जसज ज जसजज जसजज ...

वीकेएसयू : अभाविप ने 12 सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 15 Jun 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रिजल्ट में सुधार करने व पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने की मांग

आरा। निज प्रतिनिधि

पेंडिंग रिजल्ट में सुधार समेत छात्र हित से जुड़े कई सवालों को लेकर मंगलवार को अभाविप का शिष्टमंडल कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद से मिला। शिष्टमंडल ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं पर सवाल उठाया। साथ ही इसमें सुधार की मांग की। इसके साथ ही 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन वीसी को सौंपा गया। मुख्य मांग में स्नातक के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के समाधान की मांग की गयी। कुलपति ने सभी मांगों पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र निष्पादित का आश्वासन दिया। कहा कि छात्र हित से जुड़ी सभी मांगों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। शिष्टमंडल में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह, प्रदेश सह मंत्री अमित सिंह, जिला संयोजक भुवन पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन तिवारी, कोषाध्यक्ष राजन कुमार, जयशंकर सिंह आदि शामिल थे।

अभाविप की प्रमुख मांगें

अभाविप की प्रमुख मांगों में स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 के सभी त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल एक सप्ताह के अंदर सुधार कर प्रकाशित करने, छात्र संघ चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने, सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स एवं सामान्य कोर्स में लिए जाने वाले शुल्क में समानता, प्री-पीएचडी की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करने, महाराजा विधि महाविद्यालय को स्थायी संबंधन देकर नये सत्र से दाखिला लेने, जिन महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर की सक्रिय इकाई नहीं है, उन कॉलेजों में नामांकन के समय उनके नाम पर कोई शुल्क नहीं लिए जाने, यूजी और पीजी समेत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का लंबित परीक्षा परिणाम अंक पत्र के साथ जल्द जारी करने, स्नातक एवं स्नातकोतर में 30 प्रतिशत सीट वृद्धि करने, स्नातक में नामांकन के समय बिहार बोर्ड के छात्रों को 80 प्रतिशत एवं अन्य बोर्ड के छात्रों को 20 प्रतिशत वरीयता देने, नामांकन के दौरान छात्रों से जिस मद में राशि ली जाती है, उस राशि को उसी मद में खर्च करने, विवि के भोजपुरी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद सृजन के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजने, करोना के कारण लंबित पाठ्यक्रमों को तय समय पर पूरा करने के लिए विशेष योजना बनाना शामिल है।

----------------------

छात्र राजद ने मूल प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग उठायी

आरा। निज प्रतिनिधि

स्नातक पास विद्यार्थियों को मूल डिग्री नहीं मिलने के सवाल पर छात्र राजद नेताओं ने कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। छात्र राजद पटना प्रमंड़ल अध्यक्ष भीम यादव और विवि अध्यक्ष रजनीश यादव ने कुलपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद से मिलकर मूल प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की। छात्र नेताओं ने कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुंवर सिंह कॉलेज आरा सहित अन्य कॉलेजों के विभिन्न सत्रों में स्नातक पास विद्यार्थियों को विवि मूल प्रमाण पत्र निर्गत नहीं कर रहा है। विवि का तर्क है कि कॉलेज को उस सत्र में संबंधन नहीं था। छात्र नेताओं ने कहा कि जब विश्वविद्यालय द्वारा ही विद्यार्थियों का नामांकन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा, रिजल्ट, मार्कशीट और औपबंधिक प्रमाण पत्र निर्गत किया गया तो मूल डिग्री आखिर क्यों नहीं निर्गत किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संबद्ध कॉलेज की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थी क्यों भुगतें? हालांकि इस मुद्दे पर कोई ठोस आश्वासन छात्र नेताओं को नहीं मिल सका। बता दें कि असंबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों की मूल डिग्री के वितरण पर राज्य सरकार ने रोक लगा रखी है। इसी कारण डिग्री नहीं मिल रही है। यह मामला पिछले दिनों राजद प्रदेश कार्यालय भी पहुंचा था। इसके बाद प्रधान सचिव शिक्षा विभाग से राजद नेता मिले। हालांकि कोई निष्कर्ष नहीं निकला सका है। इधर, ऐसे विद्यार्थी मूल डिग्री के लिए भटक रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें