यूजी सेमेस्टर टू और फोर की आंतरिक परीक्षा चार अप्रैल तक
-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किया पत्र, स्नातक पाठ्यक्रम की आंतरिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की

-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किया पत्र आरा। निज प्रतिनिधि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की आंतरिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने आवश्यक गाइड लाइन जारी की है। विवि ने स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 और सेमेस्टर चार सत्र 2023-27 की आंतरिक परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। यूजी के साथ-साथ पीजी की आंतरिक परीक्षा को लेकर भी तिथि जारी की गयी है। यूजी की आंतरिक परीक्षाएं अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक ली जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि आंतरिक परीक्षा को लेकर कॉलेजों को अधिकृत कर दिया गया है। प्राचार्यों को कहा गया है कि चार अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की जाये। आंतरिक परीक्षाओं का अंक पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि बाद में जारी की जायेगी। बताया कि यूजी सेमेस्टर टू और फोर की सैद्धांतिक परीक्षा को लेकर जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की जायेगी। दोनों परीक्षाएं मई माह में प्रस्तावित हैं। इधर, पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2024-26 और सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-25 की आंतरिक परीक्षा भी चार अप्रैल तक ली जायेगी। आंतरिक परीक्षा में सबकी उपस्थिति अनिवार्य आंतरिक परीक्षा में हमेशा में कुछ विद्यार्थी वंचित हो जा रहे हैं। खासकर यूजी स्तरीय सेमेस्टर आधारित परीक्षा को विद्यार्थी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस कारण विद्यार्थी परीक्षा के रिजल्ट में प्रमोटेड अथवा फेल हो जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आंतरिक परीक्षा में सबकी उपस्थिति अनिवार्य है। बताया कि 30 अंक की आंतरिक परीक्षा में शामिल नहीं होने पर विद्यार्थी फेल हो जायेंगे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 28 तक आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई अभ्यर्थियों की मांग पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 और 2024 की परीक्षा को लेकर आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। विवि ने अभ्यर्थियों की मांग पर 28 मार्च तक फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। बता दें कि पीएचडी के दोनों वर्ष की परीक्षा के लिए 3600 आवेदन आए हैं। विवि में अगले सप्ताह पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक की जायेगी। इसमें परीक्षा की तिथि के साथ साथ केंद्र निर्धारण पर मंथन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।