University Portal Opens for Spot Admissions After Flood Delay वीकेएसयू : स्नातक की रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट नामांकन कल, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsUniversity Portal Opens for Spot Admissions After Flood Delay

वीकेएसयू : स्नातक की रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट नामांकन कल

-सुबह दस बजे खुलेगा पोर्टल, विद्यार्थी सीट करेंगे लॉक, बाढ़ के चलते आठ को नहीं हुआ था, -विभिन्न संकायों में आवेदन करने वाले 40 हजार विद्यार्थियों का नहीं हो सका

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 10 Aug 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : स्नातक की रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट नामांकन कल

-सुबह दस बजे खुलेगा पोर्टल, विद्यार्थी सीट करेंगे लॉक, बाढ़ के चलते आठ को नहीं हुआ था -विभिन्न संकायों में आवेदन करने वाले 40 हजार विद्यार्थियों का नहीं हो सका है एडमिशन आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय कोर्स सत्र 2025-29 के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। स्नातक की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय ने एक बार फिर तिथि निर्धारित कर दी है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो मंगलवार 12 अगस्त को ऑन द स्पॉट एडमिशन होगा। बता दें कि बाढ़ के कारण आठ अगस्त को स्पॉट एडमिशन नहीं हुआ था।

वहीं, अधिक दवाब के कारण वेबसाइट हैक न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। ऑन द स्पॉट के लिए सुबह 10 बजे से पोर्टल खोला जायेगा। नामांकन से वंचित विद्यार्थी ऑन द स्पॉट प्रक्रिया में भाग लेकर अपना दाखिला करा सकते हैं। मालूम हो कि ऑन द स्पॉट में स्नातक के विभिन्न संकायों में आवेदन करने वाले 40 हजार विद्यार्थी का एडमिशन नहीं हुआ है। दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्पॉट प्रक्रिया अपनाई गई है। नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि विद्यार्थी अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि से लॉग इन करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में छात्र प्रवेश के लिए वांछित विषय चयन करने के बाद प्रदर्शित महाविद्यालयों की लिस्ट में से किसी एक महाविद्यालय का चयन कर के सबमिट बटन क्लिक करेंगे। नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि संबंधित महाविद्यालय में सीट उपलब्ध होने की स्थिति में छात्र को मेरिट कार्ड प्रदर्शित होगा। संबंधित महाविद्यालय में सीट उपलब्ध न होने की स्थिति में छात्र अन्य महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं। छात्र अपनी सीट लॉक करने के एक घंटे बाद छात्र अपनी लॉगिन पर जाकर प्रवेश शुल्क का भुगतान करेंगे। बता दें कि पहली और दूसरी मेरिट के बाद कोटा के तहत नामांकन हुआ है। इससे 68 हजार एडमिशन स्नातक में हुआ है। रिक्त सीटों के लिए स्पॉट प्रक्रिया अपनाई गई है। इस बार स्नातक में 19 अंगीभूत और 60 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में एक लाख 30 हजार से अधिक सीटें हैं, जबकि एक लाख नौ हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। विवि ने जिन कॉलेजों में जिस विषय में सीट रिक्त है, उसका डाटा अपलोड कर दिया है। कई अंगीभूत कॉलेजों में भी विज्ञान,कला और कॉमर्स संकाय में सीटें रिक्त हैं। बताया जाता है कि ऑन द स्पॉट से 80 हजार तक एडमिशन का आंकड़ा पहुंचने का उम्मीद है। संबद्ध कॉलेजों में सीटें अधिक रिक्त विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में नामांकन कम हुआ है। कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जहां सौ से भी कम एडमिशन हुआ है। जबकि कई जगह सौ से तीन सौ एडमिशन हुआ है। अधिकतर कॉलेजों में 40 से 50 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त हैं। वहीं अंगीभूत कॉलेजों में पांच से दस प्रतिशत सीटें रिक्त हैं। ऑन द स्पॉट के बाद कॉलेजों को किया जाएगा अधिकृत ऑन द स्पॉट से अंगीभूत कॉलेजों में सीटें भरने और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अधिक एडमिशन होने का अनुमान है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इसके बाद रिक्त रहने वाली सीटों पर एडमिशन के लिए कॉलेजों को अधिकृत किया जाएगा। 18 अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। हालांकि पहली और दूसरी मेरिट से नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। कई जगहों पर रूटीन भी बनाया जा रहा है। सोमवार से क्लास के लिए विद्यार्थियों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।