Hindi NewsBihar NewsAra NewsUniversity Initiates Classes to Complete Syllabus on Time Amid Admission Delays
वीकेएसयू : स्नातक सेमेस्टर वन की कक्षाएं सात से होंगी शुरू

वीकेएसयू : स्नातक सेमेस्टर वन की कक्षाएं सात से होंगी शुरू

संक्षेप: -समय पर सिलेबस पूरा हो, इसके लिए विवि प्रशासन ने उठाया कदम, वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातक

Tue, 5 Aug 2025 09:51 PMNewswrap हिन्दुस्तान, आरा
share Share
Follow Us on

-समय पर सिलेबस पूरा हो, इसके लिए विवि प्रशासन ने उठाया कदम आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक का सत्र विलंब न हो, इसके लिए क्लास संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में पहली और दूसरी मेधा सूची और कोटा से एडमिशन कराने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं सात अगस्त से शुरू होंगी। बता दें कि पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट से 63 हजार एडमिशन हुए है, जबकि कोटा से पांच हजार एडमिशन हुआ है। नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने इसे लेकर कॉलेजों को पत्र जारी किया है। कहा है कि समय सारिणी के अनुसार क्लास संचालन शुरू किया जाए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बताया कि कॉलेज समय सारिणी के अनुसार वर्ग का संचालन शुरू करेंगे, ताकि विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा हो सकें। बताया कि वर्ग में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया जाएगा। सेमेस्टर में छह माह का होता है कोर्स मालूम हो कि नई शिक्षा नीति के तहत विवि में स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्ष का हो गया है। इसमें कुल आठ सेमेस्टर की पढ़ाई होनी है। हर सेमेस्टर की अवधि छह माह का है। विवि में जुलाई माह से ही सत्र शुरू होना था, लेकिन एडमिशन में विलंब के कारण नहीं हो पाया। इस बार एडमिशन की प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई। अब सत्र अधिक विलंब नहीं हो इसके लिए नामांकित विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि प्रथम सेमेस्टर में नामांकित विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा नवंबर माह और सैद्धांतिक परीक्षा दिसंबर माह में प्रस्तावित है।