उज्ज्वला योजना : लाभार्थियों को मिले गैस चूल्हे
फोटो 2-उज्ज्वला योजना के वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि। जज ज जाज ज ज जाज ज ज ज जा ज...

बड़हरा। सेमरिया बाजार में पूर्व मुखिया संगीता देवी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के लाभार्थियों को गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर,पाइप, लाइटर व किचेन ड्रेस का वितरण किया गया। उद्घाटन पूर्व मुखिया के पति संजय सिंह ने किया। इसमें सेमरिया-पड़रिया पंचायत के कुल 117 लाभार्थियों का लाभ दिया गया। धनपत सिंह, अरुण पाण्डेय, रामसूरत सिंह, राकेश सिंह सहित अन्य थे ।
विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
बड़हरा। कृष्णगढ़ पुलिस ने केशोपुर-सरैंया मुख्य मार्ग पर गुंडी गांव स्थित परमहंस कुटिया के पास छापेमारी कर 78 पीस विदेशी शराब के साथ एक को पकड़ा। वह बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह का पुत्र छोटू सिंह है।
पाउच में भर बेचता था शराब, गिरफ्तार
अगिआंव। नारायणपुर बाजार में पाउच में भर कर शराब बेचने वाले एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह नारायणपुर थाने के स्थानीय बाजार का रहने वाला अमरजीत पाल है । उसे छोटे-छोटे कई पाउच में भरी दो लीटर शराब के साथ पकड़ा गया ।
