यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि दस तक
-वीकेएसयू के कई पीजी विभागों के विद्यार्थी कर रहे आवेदन यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस दिसंबर ही

-वीकेएसयू के कई पीजी विभागों के विद्यार्थी कर रहे आवेदन आरा। निज प्रतिनिधि यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस दिसंबर ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून और दिसंबर सत्र के लिए अपनी वेबसाइट पर यूजीसी नेट आवेदन पत्र जारी कर दिया है। जून सत्र की परीक्षा पूरी होने रिजल्ट जारी होने के बाद दिसंबर सत्र जनवरी में आयोजित परीक्षा को लेकर आवेदन की तिथि घोषित कर दी है।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। पीजी विभागों में पढ़ाई कर रहे वैसे विद्यार्थी जो पिछली बार कुछ अंक के कारण असफल रहे गए थे, वे तैयारी में जुटे हैं। मालूम हो कि यूजीसी दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 दिसंबर 2024 तक है। विद्यार्थी ugcnet.nta.nic.in पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में शामिल होने का मन बना चुके विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है, क्योंकि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। मालूम हो कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन एक जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक पूरे देश में किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। साल में दो बार होती है यूजीसी नेट परीक्षा यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। आम तौर पर जून और दिसंबर में यूजीसी नेट देश भर के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों/विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने की अर्हता परीक्षा है। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए योग्यता यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में 55 फीसदी अंक (ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर/एससी/एससी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसदी) अंक होने चाहिए। यूजीसी नेट परीक्षा में चार वर्षीय स्नातक वाले भी शामिल हो सकते हैं। वे उस विषय में शामिल हो सकते हैं, जिसमें पीएचडी करना चाहते हैं। साथ ही उनके कुल 75 फीसदी अंक होने चाहिए। वीकेएसयू के विद्यार्थी लहराते हैं परचम बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हाल के दिनों में परचम लहरा रहे हैं। सफलता हासिल करने के बाद अपने माता-पिता और विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास सहित कुछ और विभागों के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन रहा है। मालूम हो कि विवि के कई विभागों में यूजीसी नेट और जेआरएफ की विशेष तैयारी कराई जाती है। विभाग के शिक्षक विद्यार्थियों को लगातार प्रोत्साहित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।