नीलगाय से टकरा जख्मी हुए बाइक सवार दो युवक
पीरो। एक संवाददाता जाज ज ज जजसज ज जसजज ज जसजज ज जसजज जजसजज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज

पीरो। एक संवाददाता
पीरो थाना क्षेत्र के पीरो-बिहटा स्टेट हाइवे पर मनैनी छलका के समीप मंगलवार को नीलगाय से टकराकर एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बशीर आलम के सहयोग से सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा खुर्द निवासी जख्मी युवक सलीम अंसारी और असफाक मियां को पीरो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी है। बता दें कि मंगलवार को करीब साढ़े दस बजे दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पीरो से अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच अचानक मनैनी छलका के समीप सड़क के एक किनारे से नीलगाय उछलकर उनकी बाइक पर कूद गई। इस अप्रत्याशित घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही पीरो से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बशीर आलम अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीरो सीएचसी से प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों युवकों को निजी एम्बुलेंस से बिक्रमगंज भेजा।
