बालू घाट के एकाउंटेंट पर फायरिंग में दो आरोपितों का सरेंडर, चौथे की तलाश
-पुलिस की छापेमारी और दबिश को देखते हुए दोनों आरोपितों ने कोर्ट में किया समर्पण रंगदारी के लिए एकाउंटेंट पर की गयी थी तीन राउंड फायरिंग

-पुलिस की छापेमारी और दबिश को देखते हुए दोनों आरोपितों ने कोर्ट में किया समर्पण -रंगदारी के लिए एकाउंटेंट पर की गयी थी तीन राउंड फायरिंग, चार पर किया गया था केस -अजीमाबाद थाने के मेंहदौरा गांव में बुधवार की रात हुई थी घटना, एक हुआ था गिरफ्तार आरा/अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदौरा गांव में रंगदारी के लिए बालू घाट के एकाउंटेंट पर फायरिंग मामले में दो आरोपितों ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस की छापेमारी और दबिश के कारण दोनों आरोपितों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। सरेंडर करने वालों में बिक्कू कुमार उर्फ उत्तम कुमार और दीपक कुमार उर्फ लल्लू कुमार राय शामिल हैं। इस मामले में एक मुख्य आरोपित अशोक कुमार को पहले ही हथियार साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को अब चौथे और मुख्य आरोपित मुक्ति नारायण राय की तलाश है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष की ओर से दोनों आरोपितों के सरेंडर करने की पुष्टि की गयी है। बता दें कि रंगदारी के लिए बालू घाट के एकाउंटेंट पर तीन राउंड फायरिंग की गयी थी। हालांकि फायरिंग में एकाउंटेंट को गोली नहीं लगी थी। पुलिस के अनुसार घटना के मूल में घाट के लिए रास्ते की जमीन को लेकर विवाद था। उधर, बालू घाट संवेदक की ओर से बताया गया है कि उनके कैश काउंटर पर एकाउंटेंट के रूप में सुनील कुमार ओझा उर्फ भोला ओझा और संतु कुमार काम करते हैं। बुधवार की रात करीब दस बजे दोनों खाने के लिए बगल के ढाबे में गये थे। तभी मेंहदौरा गांव निवासी पॉल्ट्री फॉर्म संचालक मुक्ति नारायण राय सहित चारों आरोपितों ने उनके स्टाफ संतु कुमार को गन प्वाइंट पर लेकर मुर्गी फॉर्म की ओर ले गये। वहां उनके बारे में पूछताछ की जाने लगी। साथ ही काउंटर में रखे रुपये लाने की मांग की जाने लगी। मना करने पर आरोपितों की ओर से धक्का देकर स्टाफ को गिरा दिया गया और फायरिंग कर दी गई। हालांकि उनके स्टाफ को गोली नहीं लगी और वह जान बचा भागने लगा। भागने के दौरान भी उस पर दो राउंड फायरिंग की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।