जेपी स्मारक संस्थान ने दी सुधीर केशरी को श्रद्धांजलि
आरा में लोकनायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान द्वारा स्व सुधीर केशरी को श्रद्धांजलि देने के लिए बैठक आयोजित की गई। कई प्रमुख लोगों ने उनके आवास पर जाकर अंतिम दर्शन किए और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बड़हरा...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 3 Dec 2024 06:30 PM

आरा, एसं। लोकनायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान की ओर से बुधवार को बैठक आयोजित कर जेपी सेनानी और संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य स्व सुधीर केशरी को श्रद्धांजलि दी गई। स्मारक संस्थान के कई प्रमुख लोगों ने उनके आरा स्थित आवास पहुंच अंतिम दर्शन किये और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण श्रीवास्तव, शेषमणि कुमार सिन्हा, महासचिव सुशील कुमार, सरफराज अहमद, रामाकांत ठाकुर, राणा प्रताप सिंह, सलिल भारतीय, अशोक मानव, रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, दिनेश सिन्हा, उमेश केसरी व दीपक श्रीवास्तव समेत कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।