जेपी सेनानी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा
आरा में लोकनायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान द्वारा डॉ. उमेश चंद्र सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जेपी सेनानियों और नागरिकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उमेश जी 1974 के आंदोलन के...

आरा। लोकनायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान की ओर से डॉ. उमेश चंद्र सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। लोकनायक स्मारक स्थित मुक्त कला मंच पर जेपी सेनानियों और नागरिकों की ओर से उमेश चंद्र सिन्हा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ जेपी सेनानी सुशील तिवारी ने की और संचालन महासचिव सुशील कुमार ने किया। उमेश जी 1974 के आंदोलन के जुझारू कार्यकर्ता और सुप्रसिद्ध गणितज्ञ थे। विगत 29 जुलाई को ह्रदयगति रुक जाने के कारण दिल्ली में उनका निधन हो गया था। उमेश जी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केसी सिन्हा के छोटे भाई थे।
उमेश सिंह, कमलेश कुंदन, सरफ़राज़ अहमद, मिंटू सिंह, संजय सिंह व अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




