Hindi NewsBihar NewsAra NewsTree Branch Falls on Street Vendor in Ara Serious Injuries Reported

ठेले पर गिरी पेड़ की टहनी, चालक जख्मी

आरा के नवादा थाना क्षेत्र में अचानक एक ठेले पर पेड़ की डाल गिरने से ठेला चालक मो. सरवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, एक अन्य सड़क हादसे में बेगूसराय...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 27 Aug 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
ठेले पर गिरी पेड़ की टहनी, चालक जख्मी

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण रमना रोड में अचानक एक ठेले पर पेड़ की डाल टूट कर गिर पड़ी। इसमें ठेला चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर नवादा थाने के गश्ती कर रहे दारोगा अनिल कुमार की ओर से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। जख्मी चालक टाउन थाना क्षेत्र के नजीरगंज मोहल्ला निवासी मो. असगर का 30 वर्षीय पुत्र मो. सरवर है। उसने बताया कि वह ठेला पर सामान लोड कर दक्षिण जमुना रोड स्थित एक दुकान गया था। वहां सामान अनलोड कर वापस लौट रहा था।

उसी दौरान दक्षिण रमना रोड में अचानक पेड़ की डाल टूटकर उसे पर गिर पड़ी। उसमें वह जख्मी हो गया और बेहोश होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर गया। ... सड़क हादसे में बेगूसराय निवासी युवक जख्मी आरा। आरा-पटना पर कोईलवर चौक के समीप सड़क हादसे में बेगूसराय निवासी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डायल 112 द्वारा उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी युवक बेगूसराय गांव निवासी विभूति प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है। मुकेश कुमार ने बताया कि वह काम करने के लिए कुछ दिन पूर्व बेगूसराय से कोईलवर आया था। कुछ दिन बाद उसका काम छूट गया। बुधवार की सुबह वह कोईलवर बाजार के समीप सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।