सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग किसान की मौत
-जगदीशपुर थाने के संगम टोला के पास हुआ हादसा टोला मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला

-जगदीशपुर थाने के संगम टोला के पास हुआ हादसा -संगम टोला मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला के पास सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक संगम टोला वार्ड नंबर चार के निवासी स्वर्गीय काशीनाथ सिंह के 70 वर्षीय पुत्र मदन सिंह थे। वे मोटरसाइकिल से जगदीशपुर जा रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। गश्ती दल उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गया, तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। इनके दो पुत्र संजय सिंह व वीर बहादुर सिंह बताए जाते हैं। ये चालक का भी काम करते थे। मुखिया के पति मनोज कुमार सिंह ने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा देने व संगम टोला मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।