फोरलेन पर चलती बाइक से गिर महिला की मौत
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता ज जलल यलल ल ल जयल ल ल ल लयलल ल ल ल ल ल ल

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-पटना फोरलेन पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप शुक्रवार की शाम चलती बाइक से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला निवासी स्व. मो. एकराम अली की 32 वर्षीया पत्नी आबदा परवीन थी। वह अपने मायके कायमनगर में किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह किसी काम से आरा आयी थी। शाम में वह पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ बाइक से अपने मायका लौट रही थी। तभी कायम नगर पुल के समीप वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए। बताया जाता है कि महिला को दो पुत्री और एक पुत्र है। ... हथियार और गोलियों के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार आरा। उदवंतनगर थाने की पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 115 लीटर देसी शराब, एक देसी कट्टा और दो गोली भी बरामद की गयी है। वह थाना क्षेत्र के चौरांई गांव निवासी बिजली मुसहर का पुत्र ललक मुसहर है। थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के अनुसार सूचना मिली कि चौरांई गांव में एक व्यक्ति शराब बेच रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस उसके घर पहुंची, तलाशी के दौरान उसके घर से शराब के साथ देसी कट्टा और दो गोलियां भी बरामद की गयीं। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।