नाबालिग वाहन चलाने वालों से 35 हजार का जुर्माना
आरा जिले में नाबालिग और नौसिखुए वाहन चालकों की गलत तरीके से गाड़ी चलाने के कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को नाबालिगों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सात नाबालिग...

आरा, एसं। जिले में नौसिखुए समेत नाबालिग वाहन चलाने वालों की ओर से गलत तरीके से वाहन चलाने से कई सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु के नेतृत्व में यातायात थानाध्यक्ष सरवन तांती की ओर से आरा शहरी क्षेत्र में सोमवार को नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में कुल सात नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी। इन पर 35 हजार रुपये का जुर्माना और एक ई-रिक्शा जब्त करने की कार्रवाई की गई। नौसिखुए और नाबालिग वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।