ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर में अवैध बालू खनन में शामिल तीन नावें जब्त

भोजपुर में अवैध बालू खनन में शामिल तीन नावें जब्त

भोजपुर जिले में हाल के दिनों में पहली बार अवैध बालू खनन के खिलाफ तीन जिलों की विशेष टीम द्वारा पूरे दिन सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने अवैध बालू लदी तीन नावों को जब्त किया...

भोजपुर में अवैध बालू खनन में शामिल तीन नावें जब्त
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 09 Aug 2018 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर जिले में हाल के दिनों में पहली बार अवैध बालू खनन के खिलाफ तीन जिलों की विशेष टीम द्वारा पूरे दिन सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने अवैध बालू लदी तीन नावों को जब्त किया गया। हालांकि पुलिस को देखते ही अवैध करोबारी भाग निकले। मालूम हो कि हाल के दिनों में सोन नदी का पानी बढ़ने से दर्जनों नाव संचालकों द्वारा बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इसे ले प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजपुर डीएम के आदेश पर चले विशेष अभियान में पूरे लाव लश्कर के साथ पटना, छपरा व भोजपुर की टीम के साथ एनडीआरएफ की टीम ने दो बोट को लेकर छापेमारी की। इस क्रम में पुलिस को देखते ही अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने इस दौरान कोईलवर पुल के पास से व धनडीहां के समीप से ओवरलोड तीन नावों को जब्त कर लिया। वहीं दो और नावें पकड़ी गयीं, परंतु वो निर्माणाधीन पुल के पास फंसने के कारण जब्त नहीं की जा सकी। तीन नावों को जब्त करते हुए जिला खनन पदाधिकारी विजय कुमार द्वारा कोईलवर थाने में नाव संचालकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी नावों में 50-50 टन से ज्यादा बालू लदा है। सर्च अभियान गुरुवार को भी चलाया जायेगा। छापेमारी के दौरान टीम में भोजपुर डीटीओ माधव कुमार सिंह, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला खनन पदाधिकारी विजय कुमार, पटना के खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार, छपरा के खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी, चांदी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह व एनडीआरफ की टीम शामिल थी।

पवना में ओवरलोड 15 ट्रक जब्त

आरा-अरवल मार्ग पर पवना के समीप पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में ओवरलोड 15 ट्रकों को जब्त किया गया। इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर की गयी छापेमारी में बालू, गिट्टी व सीमेंट ओवरलोड कर ले जाया जा रहा था। सभी को जब्त कर पवना थाना पुलिस को सौंप दिया गया। सभी जब्त ट्रकों पर लगभग तीन लाख रुपये का जुर्माना किये जाने की संभावना है। छापेमारी में पवना थानाध्यक्ष रामएकबाल सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे। छापेमारी की कार्रवाई से ओवरलोड चलने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें