ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरातीन बीईओ पर केस के बाद भी जमा नहीं हो रहा सर्टिफिकेट

तीन बीईओ पर केस के बाद भी जमा नहीं हो रहा सर्टिफिकेट

फर्जी शिक्षक प्रकरण जाज ज ज ज ज जजाज ज जा ज जजाज ज जाजज ज ज जाज ज ज जाज ज जाज ज ज जाज...

तीन बीईओ पर केस के बाद भी जमा नहीं हो रहा सर्टिफिकेट
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 21 May 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

भोजपुर में तीन प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और कई पंचायत सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर जमा नहीं किया जा रहा है। फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को निगरानी को नहीं सौंपा जा सका है। पंचायती राज विभाग और नगर निकायों की नियोजन इकाइयों के माध्यम से वर्ष 2006 से 2014 तक के बीच नियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच निगरानी को करनी है। वैसे शिक्षकों की सूची जिले की एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। इसके लिए 17 मई तक का समय निर्धारित किया गया था। इसके बावजूद भोजपुर से फोल्डर जिला एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया। अब शिक्षा विभाग ने एक बार फिर 31 मई तक का समय बढ़ा दिया है। अब देखना यह है कि इस निर्धारित तिथि को भी शिक्षकों का सर्टिफिकेट अपलोड हो पाता है या नहीं।

शाहपुर के 20 पंचायत सचिवों पर एफआईआर

भोजपुर में अवैध सर्टिफिकेट पर नियुक्ति होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को ले उदवंतनगर, सहार और गड़हनी बीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा शाहपुर के 20, सहार के छह, गड़हनी के चार, उदवंतनगर के आठ, तरारी के दो पंचायत सचिवों के अलावा आरा औऱ बड़हरा के कुछ पंचायत सचिवों पर भी एफआईआर हुई थी।

4202 शिक्षकों का सर्टिफिकेट अपलोड नहीं

भोजपुर के लगभग 9700 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच निगरानी को करनी थी। इनमें से लगभग 6100 शिक्षकों का सर्टिफिकेट विभिन्न प्रखंडों से जिला मुख्यालय में जमा हुआ था। कार्रवाई तेज होने के बाद कुछ शिक्षकों ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद 4202 शिक्षकों का सर्टिफिकेट अपलोड करना है।

सर्टिफिकेट अपलोड करने की तैयारी नहीं

भोजपुर में सर्टिफिकेट अपलोड करने की तैयारी नहीं है। शिक्षा विभाग का स्थानीय कार्यालय बंद रहने से भी अपलोड करने की प्रक्रिया बाधित है। डीईओ कौशल किशोर ने बताया कि 24 के बाद अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। साइबर कैफे बंद रहने से अपलोड नहीं हो पा रहा है। विभाग से समय बढ़ाने का अनुरोध किया जायेगा।

---------------------

शिक्षक नियोजन के अभिलेख व प्रमाण पत्र पंचायत सेवकों के होंगे जिम्मे

आदेश

पीरो। संवाद सूत्र

शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अभिलेखों को नियोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया से ले लेने का निर्देश पंचायत सेवकों को प्रखंड मुख्यालय से जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के हवाले से बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने पंचायत सेवकों को पत्र लिखकर कड़ी चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि 15 जून 2021 को नियोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जुलाई 2019 में प्रारंभ की गई नियुक्ति की कारवाई से संबंधित सभी अभिलेख और पूर्व से नियुक्त सभी शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के संधारण को लेकर पंचायत सेवक को जिम्मेवार ठहराया गया है। प्रमाण पत्रों की एक प्रति प्रखंड संसाधन केन्द्र पीरो के बीआरपी विनोद सुमन और मो जहांगीर खान को जमा कर पावती रसीद लेने की भी बात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि 2019 में शुरू शिक्षक नियोजन के अभिलेख और पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र फिलवक्त नियोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया के जिम्मे है। कारण कि शिक्षक नियुक्ति हेतु गठित समिति के पदेन सचिव पंचायत सचिव ही हैं। संधारण की जिम्मेवारी पंचायत सचिव की बनती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें