बलिया के युवक ने चुराया मोबाइल, गिरफ्तार
आरा जंक्शन पर बलिया के युवक ने एक रेल यात्री का मोबाइल चुराया। आरपीएफ ने उसे प्लेटफॉर्म चार पर पकड़ा और जीआरपी को सुपुर्द किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह मोबाइल उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे...

आरा। आरा जंक्शन पर बलिया के युवक ने आरा के एक रेल यात्री का मोबाइल चुराकर भागने के दौरान आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति बलिया जिले के सहतवार निवासी बादल डोम को पकड़ जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गाड़ी संख्या 53211 खुलने के पश्चात उसमें से उतरकर तेजी से जाते देखा गया, जिसे रोककर तलाशी लेने पर मोबाइल बरामद हुआ, जिसका लॉक वह नहीं खोल पाया और पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने यह मोबाइल इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री से चुराया है।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




