चोरी की कोशिश में गिरफ्तार शरारती तत्व ने दारोगा को पीटा, फाड़ी वर्दी
-आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी रोड इलाके में रविवार शाम की घटना ज ज जजज ज ज ज ज

-आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी रोड इलाके में रविवार शाम की घटना -गिरफ्तारी के बाद बौखलाये चोर ने किया दारोगा पर हमला -गृहस्वामी की सूचना पर चोर को पकड़ने पहुंची थी डायल 112 टीम -डायल 112 के दारोगा के बयान पर प्राथमिकी, भेजा गया जेल आरोपित आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में चोरी की कोशिश करने में गिरफ्तार शरारती तत्व ने एक दारोगा की पिटाई कर दी। उसने दारोगा की वर्दी फाड़ डाली और बैच नोच कर फेंक दिया। घटना नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी रोड की रविवार की शाम की है। हालांकि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह पकड़ी न्यू कॉलोनी निवासी अभिनंदन कुमार है। इधर, चोर के हमले में दारोगा गोपाल पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। दारोगा गोपाल पांडेय फिलहाल डायल 112 में तैनात हैं। इस मामले में दारोगा के बयान पर अभिनन्दन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे पकड़ी रोड निवासी मनोज मिश्रा द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति उनके घर में घुस चोरी का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलने पर दारोगा गोपाल पांडेय, हवलदार जालंधर राम और ड्राइवर विनोद 12 नंबर पुलिस वाहन से तत्काल मौके पर पहुंचे। तब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर उनके हवाले किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को हवलदार और ड्राइवर की ओर से पुलिस गाड़ी पर बैठाया जा रहा था। तभी गिरफ्तार व्यक्ति की ओर से पुलिस बल को गाली दी जाने लगी और मारपीट की जाने लगी। गोली मारने की धमकी भी जा रही थी। हालांकि पकड़े गये व्यक्ति को उन लोगों द्वारा किसी तरह गाड़ी पर बैठाया गया। तभी वह अचानक उग्र हो गया। उन्हें गाली देने लगा, धमकी देते हुए वर्दी उतरवाने और गोली मार देने की बात कहने लगा। उसी दौरान वह उनकी वर्दी फाड़ने लगा। बैच नोच कर बाहर फेंक दिया। अपने हाथ में पहने कड़े से दारोगा पर वार कर किया। इस कारण उनके नाक और मुंह से खून आने लगा। तब किसी तरह उसे काबू में किया गया और थाना लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।