ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरासंक्रमण की रफ्तार घटी, रिकवरी रेट में भी हुई वृद्धि (पेज चार की लीड खबर)

संक्रमण की रफ्तार घटी, रिकवरी रेट में भी हुई वृद्धि (पेज चार की लीड खबर)

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के बनाए प्लान से मिल रहा बेहतर...

संक्रमण की रफ्तार घटी, रिकवरी रेट में भी हुई वृद्धि (पेज चार की लीड खबर)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआFri, 30 Apr 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के बनाए प्लान से मिल रहा बेहतर परिणाम

मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस अपनाने, बेवजह नहीं घूमने से बढ़ेगी रिकवरी दर

कोविड- 19 के नियमों का पालन कर जंग में हरा सकते हैं अदृश्य कोरोना को

एक नजर इधर भी

143 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

2700 संक्रमित व्यक्ति अब तक हुए स्वस्थ

80.60 रिकवरी रेट है कैमूर जिले में

567543 लोगों के सैंपल की हुई है जांच

1375 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए थे 29 को

81 लोगों की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव

645 लोग हैं कोरोना वायरस के एक्टिव

3350 व्यक्ति अब तक पाए गए हैं संक्रमित

0.59 पॉजिविटी की दर है कैमूर जिले में

45 कोरोना संक्रमित की अब तक हो चुकी है मौत

08 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने तोड़ा 29 को दम

106094 लोगों को अब तक दी जा चुकी है वैक्सीन

610 लोगों को 29 अप्रैल को दी गई थी वैक्सीन

भभुआ। एक संवाददाता

कैमूर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम और रिवकरी दर में वृद्धि हो गई है। तीन अंक में मिलने वाले संक्रमित अब दो अंक में पाए जाने लगे हैं। भर्ती मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे है। यह कैमूरवासियों के लिए सुखद समाचार है। यह संभव हुआ है जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के बनाए गए प्लान पर लगातार काम करने से। हालांकि कोरोना से चल रही जंग में कई योद्धा अधिकारी और कर्मी भी पॉजिटिव हुए हैं। लेकिन, प्रशासनिक सख्ती और लोगों को सावधानी में ढील देने की जरूरत नहीं है। कैमूरवासी जितना कोविड- 19 के नियमों का पालन करेंगे, उतना ही जल्द कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को 143 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। यह रफ्तार रोजाना बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि जिले में 80.60 प्रतिशत रिकवरी रेट पहुंच गई है। गुरुवार को 1375 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए थे। इनमें से 81 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कैमूर में अब तक 3350 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्वस्थ होनेवाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2700 है।

जिले में फिलहाल 645 लोग कोरोना वायरस के एक्टिव हैं। मेडिकल टीम ने अब तक 567543 लोगों के सैंपल की जांच की है। यहां की 0.59 प्रतिशत पॉजिविटी की दर है। कोरोना से संक्रमित 45 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। हालांकि 29 अप्रैल को आठ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड़ा है। जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक 106094 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। गुरुवार को 610 लोगों ने कोविड- 19 की वैक्सीन ली थी।

कैमूर में कोरोना रिकवरी रेट 80.60 फीसदी

कैमूर में कोरोना के खिलाफ जंग में अच्छी सफलता मिली है। दरअसल, जिले में कोरोना रिकवरी रेट 80.60 फीसदी हो गई है। कैमूर में पिछले सप्ताह संक्रमितों की संख्या में तेजी आई थी। लेकिन, पांच दिनों से यह संख्या नीचे की ओर खिसक रही है। स्वास्थ्य महकमा का दावा है कि अगर कैमूरवासी मदद करें, तो कोरोना की चेन को हम पूरी तरह कमजोर कर देंगे। इसके लिए जिले के लोगों को संयम बरतने की जरूरत है। वह अपने घरों में रहें। बहुत ज्यादा जरूरी हुई तो वह बाहर निकलें। लेकिन, मास्क को मस्ट बनाना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना है। भीड़ में जाने से बचना है। इस इतनी सी छोटी मदद हो जाए तो अदृश्य कोरोना को हम पराजित कर सकते हैं।

पहली लहर में 12 संक्रमितों की हुई थी मौत

कोरोना की पहली लहर में कैमूर में 12 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन, जब इसकी दूसरी लहर शुरू हुई तो गुरुवार तक 33 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके। मतलब जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 45 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 2 जुलाई 2020 की रात में पहली मौत हुई थी। मृत अधेड़ महिला भभुआ शहर की रहने वाली थी। दूसरी मौत 10 जुलाई के दिन हुई। मृतक 68 वर्षीय व्यक्ति शहर के प्लाई व्यवसाई थे। अगली रात यानी 11 जुलाई को भभुआ शहर के ही पुराना चौक निवासी 55 वर्षीय चंदन अग्रवाल की मौत एनएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हो गई थी। इस तरह कोरोना की पहली लहर में मृतकों की संख्या 12 तक पहुंची थी। लेकिन, अब 45 हो गई है।

जिले में संभलने लगी है संक्रमण की स्थिति

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति संभलती नजर आ रही है। प्रतिदिन कम संख्या में जहां नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उनकी तुलना में ज्यादा है। रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। एक्टिव केस की संख्या भी कम हो रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार को तेज कर दिया है। यह रफ्तार और तेज तब होगी, जब कैमूरवासी कोविड- 19 के नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगे।

प्रशासन को मदद करने में जुटे जनप्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अब जनप्रतिनिधि भी मदद करने लगे हैं। वर्षों से खराब पड़े वेंटिलेटर काम करने लगे। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई। ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या में वृद्धि कर 115 तक पहुंचाई गई। हालांकि रेगुलेटर व्यवस्था की कमी खल रही है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमां खां, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने भी प्रशासन व सरकार का कैमूर जिले की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर यहां की सुविधा व व्यवस्था में मदद की है।

बढ़ सकती है कोविड अस्पताल की संख्या

कैमूर जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ सकती है। इस कार्य में जिला प्रशासन जुट गया है। अभी तक जिले में सदर अस्पताल भभुआ और रीना देवी मेमोरियल अस्पताल मोहनियां में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल है। उम्मीद की जा रही है कि मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल में उक्त अस्पताल स्थापित की जा सकती है। क्योंकि वहां 55 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है।

फोटो-30 अप्रैल भभुआ- 6

कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में स्थापित कोविड सेंटर भवन के नीचे शुक्रवार को खड़े व बैठे मरीज के अभिभावक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें