ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराविवि से डिग्री नहीं मिलने का मामला प्रधान सचिव तक पहुंचा

विवि से डिग्री नहीं मिलने का मामला प्रधान सचिव तक पहुंचा

आरा। निज प्रतिनिधि जसज जजसज जजस ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज जजसज जजसज जजसज

विवि से डिग्री नहीं मिलने का मामला प्रधान सचिव तक पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 10 Apr 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। निज प्रतिनिधि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मूल डिग्री नहीं मिलने का मामला राजद के प्रदेश अध्यक्ष तक जा पहुंचा है। छात्र राजद के वीर कुंवर सिंह विवि अध्यक्ष रजनीश यादव ने इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मालूम हो कि सत्र 2015-18 और सत्र 2016-19 में कई संबद्ध कॉलेजों का संबंधन नहीं होने पर विवि प्रशासन विवि अधिनियम के तहत मूल डिग्री नहीं दे रहा है। विद्यार्थी भटक रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें नौकरी आदि के लिए मूल डिग्री चाहिए, उन्हें नहीं मिल पा रही है। इसे लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश भी है। छात्र राजद नेता ने पिछले दिनों कुलपति को ज्ञापन देकर डिग्री वितरण की मांग की थी। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पटना जाकर राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात कर इस समस्या के समाधान की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे गंभीर मसला बताते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मिलने को राजद की टीम गठित की। नेतृत्व पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह ने किया। विवि छात्र राजद अध्यक्ष अध्यक्ष रजनीश यादव व सुमित सिंह ने प्रधान सचिव से मिलकर अपनी बातों को रखा। प्रधान सचिव ने आश्वासन भी दिया है।

---------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें