शिक्षकों की कार्यशाला आज से
पीरो। एक संवाददाता भी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है । जिन विद्यालयों में एक से अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं वहां के...

पीरो। एक संवाददाता
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कोविड 19 संक्रमण से एहतियात हेतु शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सोमवार से अलग- अलग बैच में शुरू हो रहा है। पीरो प्रखंड के शिक्षकों का प्रशिक्षण प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो व तरारी प्रखंड के शिक्षकों का प्रशिक्षण प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव में 14,16,17, 25व 21, 22, 23 मार्च को आयोजित होगा । इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदादिकारी रघुनंदन चौधरी ने बताया कि प्रत्येक दिन दो बैच में प्रशिक्षण चलेगा। इसके लिए पहले से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किए गए हैं।शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है । जिन विद्यालयों में एक से अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं वहां के आधे आधे शिक्षक सुविधानुसार दो अलग अलग बैच में प्रशिक्षण में शामिल होंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय का पठन पाठन या अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित न हो। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण स्थल पर पर ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिला से प्राप्त सूची प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करा दी गई है। प्रशिक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनिवार्य रूप से शामिल होने की हिदायत दी गई है।
