ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराशिक्षक नियोजन : नगर निकायों व प्रखंडों में काउंसिलिंग की तैयारी

शिक्षक नियोजन : नगर निकायों व प्रखंडों में काउंसिलिंग की तैयारी

-दो से दस अगस्त तक होगी काउंसिलिंग जसज ज जसज ज जसज ज जसजज जजसज ज ज ज

शिक्षक नियोजन : नगर निकायों व प्रखंडों में काउंसिलिंग की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 29 Jul 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

-दो से दस अगस्त तक होगी काउंसिलिंग

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-21 में नगर निकाय व प्रखंड नियोजन इकाई स्तर पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालय पर चयनित स्थलों पर दो से 10 अगस्त तक होगी। काउंसिलिंग करने वाली सभी नियोजन इकाइयों का टेबलवार अलग-अलग वीडियोग्राफी कराना है। साथ ही एक वीडियोग्राफी काउंसिलिंग स्थल व सारे कैंपस की होगी। सभी बीडीओ को डीईओ प्रेमचंद ने निर्देश दिया है कि काउंसिलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों से संबंधित पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करनी है। परामर्शी समिति के अध्यक्ष नियोजन समिति के अन्य सदस्य भी काउंसिलिंग के दिन मौजूद रहेंगे ताकि नियोजन संबंधी कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो। नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी और सभी बीडीओ से परामर्शी समिति के अध्यक्ष और नियोजन समिति के अन्य सदस्यों को सूचना देने के लिए अनुरोध किया गया है।

विषयवार हेल्प डेस्क की करनी है व्यवस्था

सभी नगर निकाय और सभी प्रखंड नियोजन इकाइयों को विषयवार हेल्प डेस्क के लिए दो-दो शिक्षक प्रतिनियुक्त करने के लिए कहा गया है ताकि हेल्प डेस्क के माध्यम से अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का सुझाव व आपत्ति का ऑनस्पॉट निपटारा हो सके। काउंसिलिंग के प्रथम चक्र में देखा गया था कि हेल्प डेस्क की अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

इन जगहों पर दो से पांच अगस्त तक होगी नगर निकायों की काउंसिलिंग

नगर निगम आरा-एचपीडी जैन स्कूल, आरा

नगर परिषद पीरो-हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल,आरा

नगर पंचायत शाहपुर- कैथोलिक मिशन मवि आरा-

नगर पंचायत जगदीशपुर-राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल, नवादा, आरा

नगर पंचायत बिहिया-डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या प्लस टू स्कूल, आरा

नगर पंचायत गड़हनी-जिला स्कूल आरा

इन जगहों पर होगी सात से 10 अगस्त तक प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसिलिंग

उदवंतनगर व अगिआंव -राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल नवादा, आरा

जगदीशपुर व बिहिया-कैथोलिक मिशन मवि आरा

गड़हनी व सहार- हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल,आरा

संदेश व पीरो- डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या प्लस टू स्कूल, आरा

आरा सदर-जिला स्कूल आरा

बड़हरा व चरपोखरी- एचपीडी जैन स्कूल, आरा

------

अंतिम मेधा सूची प्रकाशन करने वाली इकाइयों की ही होगी काउंसिलिंग

डीईओ प्रेमचंद ने बताया कि 27 जुलाई तक जिन नियोजन इकाईयों का अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन एनआईसी के वेबसाइट पर कर दिया गया है। उन्हीं नियोजन इकाईयों का काउंसिलिंग व चयन दूसरे चक्र की प्रक्रिया दो से 13 अगस्त तक किया जायेगा। जिन नियोजन इकाईयों का 27 तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है। वैसे सभी नियोजन इकाईयों का काउंसिलिंग व चयन प्रक्रिया तीसरे चक्र में तिथि निर्धारित होने के बाद ही किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें