ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर व बक्सर में कल से जर्जर तार बदलने को सर्वे शुरू

भोजपुर व बक्सर में कल से जर्जर तार बदलने को सर्वे शुरू

बिजली कंपनी ने भोजपुर व बक्सर में जर्जर तार बदलने की कवायद तेज करते हुए शनिवार को प्रमंडल कार्यालय में मुख्य अभियंता ने दोनों जिलों के अफसरों संग बैठक की है। इसे ले चीफ इंजीनियर साजिद अली ने सभी...

भोजपुर व बक्सर में कल से जर्जर तार बदलने को सर्वे शुरू
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 03 Jun 2018 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली कंपनी ने भोजपुर व बक्सर में जर्जर तार बदलने की कवायद तेज करते हुए शनिवार को प्रमंडल कार्यालय में मुख्य अभियंता ने दोनों जिलों के अफसरों संग बैठक की है। इसे ले चीफ इंजीनियर साजिद अली ने सभी अफसरों को सोमवार से जर्जर तार बदलने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही सर्वे कार्य को इस माह के मध्य तक समाप्त करते हुए तार बदलने का कार्य भी इसी माह से प्रारंभ करने को कहा। बैठक में एसई संजय कुमार बरियो ने कहा कि कार्य शुरू करने के पूर्व सभी अफसर तार बदलने वाले स्थान का सर्वे कर उसे चिह्नित कर लेंगे कि वहां पर क्या-क्या सामान लग सकते हैं। इसकी फुलप्रूफ तैयारी होने के बाद ही वहां कार्य को प्रारंभ करना है। इस दौरान जर्जर तार व पोल का विशेष ध्यान रखना है। सभी कार्यों को एप के माध्यम से करना है। इससे इस कार्य पर ऑनलाइन निगरानी आरा व पटना में बैठे अफसर के साथ कोई भी कर सकता है। एसई ने कहा कि तार बदलने का कार्य तेजी से करना है, ताकि इस दौरान कम बिजली आपूर्ति बाधित हो। बैठक में ईएसई वीरेन्द्र चौधरी, आरा ईई बीके गुप्ता, जगदीशपुर के ईई अजय कुमार, एईई रविरंजन समेत सभी अफसर मौजूद थे।जर्जर तार बदलने के सर्वे को बनी टीमबक्सर व भोजपुर में जर्जर तार बदलने को सर्वे करने के लिए अफसरों की टीम बनायी गयी है। इसे ले एसई ने बताया कि 33 हजार केवी का तार बदलने के लिए कार्यपालक अभियंता, 11 हजार के लिए एईई व 420 वोल्ट के तार को बदलने को जेई के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें