ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराशाहपुर के सूरज कुमार बने सब इंस्पेक्टर

शाहपुर के सूरज कुमार बने सब इंस्पेक्टर

फोटो-सूरज कुमार जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज जजसज ज जसज ज जसज जजसज ज

शाहपुर के सूरज  कुमार  बने सब इंस्पेक्टर
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 18 Jun 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के सूरज कुमार बिहार पुलिस अवर सेवा चयन परिषद की परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बने हैं । उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। वे शाहपुर निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र हैं और उनकी माता का नाम मीना देवी है। बताया जाता है कि सूरज कुमार का मुख्य लक्ष्य बीपीएससी की परीक्षा पास करना था। फिलहाल उनका चयन बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। भाजपा नेता अंकित पांडेय व पिंटू पांडेय ने इनकी उपलब्धि को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए खुशी जताई है।

घर पर तैयारी कर आभा बनी दारोगा

फोटो-आभा कुमारी

आरा। शाहपुर प्रखंड के लहंग डुमरिया निवासी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की बेटी आभा कुमारी दारोगा बनी है। सफलता पर घर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रो सुरेंद्र की तीसरी बेटी आभा बचपन से ही मेहनती और मेधावी रही हैं। घर पर रहकर आभा ने तैयारी की है। प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है। वर्तमान में आभा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र में पीजी कर रही है। इनके पिता कुंवर सिंह कॉलेज में शिक्षक हैं, जबकि चाचा डीके कॉलेज डुमरांव में मनोविज्ञान के प्रोफेसर हैं। आभा के बड़े पिता रिटायर दारोगा है। सफलता का श्रेय परिवार को दिया है।

तरारी की वर्षा बनी दारोगा

तरारी। संवाद सूत्र

बिहार पुलिस अवर सेवा चयन परिषद परीक्षा में पहले ही प्रयास में सब इंस्पेक्टर बन तरारी निवासी वर्षा कुमारी ने अपने आंगन सहित प्रखंड में खुशियों की बरसात कर डाली। तरारी के रहने वाले प्रतिष्ठित समाजसेवी कामेंद्र सिंह उर्फ वकील साहब की पुत्री वर्षा कुमारी बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अव्वल थी। तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी और मां-बाप की लाडली होश संभालते ही सरकारी सर्विस करने की ठान ली थी। इधर, पिता वकील साहब भी गांव के महौल के विपरीत अपनी लाडली तैयारी के लिए आरा और पटना भेजने में कोर-कसर नहीं छोड़ी। बीएससी तक की पढ़ाई अपने गांव तरारी में रहकर की थी। मैट्रिक में बड़कागांव हाईस्कूल से 77 प्रतिशत अंक और पनवारी कॉलेज से आईएससी में 72 प्रतिशत मार्क्स लाई। एसटीएसएम कॉलेज पनवारी से ही मैथ से बीएससी में 74 फीसदी अंक प्राप्त किया था। वर्षा की सफलता पर पनवारी कॉलेज के डिग्री प्रिसिंपल डा दयानिधि सिंह भी बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें