ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराछात्र की हत्या की साजिश का खुलासा

छात्र की हत्या की साजिश का खुलासा

शहर के जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। इसके लिए सोमवार को पांच छात्र स्कूल पहुंच भी गये थे। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच...

छात्र की हत्या की साजिश का खुलासा
आरा | हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 12 Dec 2018 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के जीरो माइल स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। इसके लिए सोमवार को पांच छात्र स्कूल पहुंच भी गये थे। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान दो सगे भाइयों समेत चार छात्रों को पकड़ लिया। वहीं एक छात्र भाग निकला। इससे छात्र की जान बच गयी। 

पकड़े गये चारों छात्रों में दो केंद्रीय विद्यालय के और दो कॉलेज के छात्र हैं। चारों शहर के आनंदनगर, महारणा प्रताप नगर, रामनगर व चंदवा हाउसिंग के रहने वाले हैं। इनके पास से नाइन व 7.65 के दो पिस्टल, एक बाइक व तीन मोबाइल जब्त हुए हैं। चारों ने छात्र की हत्या की साजिश की बात स्वीकारी है। हुआ यह कि सोमवार की शाम पांचों छात्र सेंट्रल स्कूल के गेट पर खड़े थे। तभी उदवंतनगर थानेदार राजीव रंजन पेट्रोलिंग पर निकले। पुलिस को देख पांचों भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर चार को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में इनके पास से पिस्टल बरामद किये गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक छात्र गोली लेकर भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 
दसवीं व इंटर के छात्रों ने की थी हथियार की व्यवस्था:  हत्या की साजिश रचना व हथियार की व्यवस्था करने से पुलिस के होश उड़ गये हैं। अब पुलिस इस बात की जानकारी लेने में जुटी है कि इनके पास हथियार कहां से आये? पुलिस की मानें तो दसवीं व इंटर के छात्र ने हथियार की व्यवस्था की थी। इनके पास से 7.65 व 9 एमएम के पिस्टल बरामद किये गये हैं। पूछताछ में दोनों ने हथियार के उपाय करने की बात स्वीकारी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें