ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरातीन विस क्षेत्रों में पिछले चुनाव से कम वोटिंग को ले अटकलें

तीन विस क्षेत्रों में पिछले चुनाव से कम वोटिंग को ले अटकलें

भोजपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कम वोटिंग से कई तरह की अटकलें लग रही हैं। कम वोटिंग की वजह से किसे नुकसान होगा और किसको फायदा, इसे लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक...

तीन विस क्षेत्रों में पिछले चुनाव से कम वोटिंग को ले अटकलें
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 31 Oct 2020 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कम वोटिंग से कई तरह की अटकलें लग रही हैं। कम वोटिंग की वजह से किसे नुकसान होगा और किसको फायदा, इसे लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-गणित में लगे हैं। संदेश और आरा विधानसभा क्षेत्रों में पिछले बार की तुलना में कुछ ज्यादा ही कम वोटिंग हुई है। शाहपुर में भी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में वोटिंग कम हुई है, लेकिन उसका अंतर मामूली है। संदेश में जहां 3.44 फीसदी कम मतदान हुआ है, वहीं आरा विधानसभा क्षेत्र में 3.74 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में 0.59 फीसदी मतदान हुआ है। आरा विधानसभा क्षेत्र में 3.74 प्रतिशत कम मतदान से अनुमान लगाया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के कम वोटर मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग में कमी का खामियाजा सीटिंग को या वेटिंग प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा, लेकिन लोग अपने-अपने अनुसार चर्चा कर रहे हैं।

पिछले चुनाव में टॉप पर था संदेश, इस बार तीसरे नंबर पर

पिछले विधानसभा चुनाव में संदेश वोटिंग के मामले में टॉप पर था। इस बार के चुनाव में संदेश में वोटिंग में गिरावट हुई और तीसरे नंबर पर रहा। पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 56.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 3.44 फीसदी की कमी के साथ 52.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभावार मतदान का प्रतिशत

विस क्षेत्र 2015 2020 अंतर

संदेश 56.17 52.73 -3.44

बड़हरा 51.28 52.45 +1.17

आरा 51.41 47.67 -3.74

अगिआंव 52.05 52.08 +0.03

तरारी 53.28 55.35 +2.07

जगदीशपुर 50.81 54.16 +3.35

शाहपुर 49.59 49.00 -0.59

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें