शराब के धंधे और खनन के खिलाफ प्रभावकारी अभियान का आदेश
-गुरुवार की रात बड़हरा थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिया निर्देश सीसीटीएनएस पोर्टल पर दर्ज मामलों की समीक्षा की, अपडेट का टास्क

-गुरुवार की रात बड़हरा थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिया निर्देश -सीसीटीएनएस पोर्टल पर दर्ज मामलों की समीक्षा की, अपडेट का टास्क आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर एसपी राज ने गुरुवार की रात बड़हरा थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पहले फाइलों को खंगाला और उसके बाद थाना परिसर का घूम-घूमकर जायजा लिया। लंबित कांडों के निस्तारण के साथ ही एसपी ने सीसीटीएनएस का हाल जाना। पोर्टल पर दर्ज होने वाले मामलों की समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से अपडेट रखने का निर्देश दिया। कहा कि सीसीटीएनएस पोर्टल पर एफआईआर सहित अन्य डाटा समय पर लोड करें। लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निष्पादन का टास्क दिया। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के अलावा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने और उसमें शामिल लोगों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी की ओर से रात्रि गश्ती व वाहन चेकिंग को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया। थाना परिसर की स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसपी की ओर से सभी पुलिस कर्मियों को इमानदारी और तत्परता से कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, कोईलवर इंस्पेक्टर कमलजीत और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।