ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराअवैध रेल टिकट बनाने में गिरफ्तार, दुकान मालिक फरार

अवैध रेल टिकट बनाने में गिरफ्तार, दुकान मालिक फरार

आरपीएफ ने आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर-भेलाई रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी कर अवैध रेल टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया...

अवैध रेल टिकट बनाने में गिरफ्तार, दुकान मालिक फरार
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 30 Nov 2020 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। आरपीएफ ने आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर-भेलाई रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी कर अवैध रेल टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दुकान से हजारों रुपये मूल्य के रेल टिकट और एक कम्प्यूटर को जब्त किया है। इस मामले में दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस दौरान दुकान मालिक भागने में सफल रहा। पकड़ा गया दुकान कर्मी राहुल पांडेय है। आरपीएफ उससे पूछताछ कर रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर शंभूनाथ राम के अनुसार भेलाई रोड स्थित श्रीराम ट्रेवल्स में अवैध ढंग से रेलवे टिकट बनाया जा रहा था। इसकी सूचना पर उनके नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध टिकट बरामद किया गया। इसके बाद दुकान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। कम्प्यूटर भी जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर की जांच की जा रही है। दुकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है। बता दें कि आरपीएफ की ओर से इसके पहले भी शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध टिकट बनाने का खुलासा किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें