ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराठनका गिरने से भेड़ पालक की मौत, दूसरा जख्मी

ठनका गिरने से भेड़ पालक की मौत, दूसरा जख्मी

बड़हरा । संवाद सूत्र जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज सजज जसज ज ज ज ज

ठनका गिरने से भेड़ पालक की मौत, दूसरा जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 02 Sep 2021 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरा । संवाद सूत्र

भोजपुर के सिन्हा ओपी क्षेत्र के शिवपुर गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे भेड़ चराने गये भेड़ पालकों पर ठनका गिरने से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी हरिचरण भगत का पुत्र रघुवर भगत (42) था। जख्मी स्व. झगरू भगत का पुत्र मोतीलाल भगत (65) है । दोनों भेड़ चराने शिवपुर गांव के बधार में गये थे। अचानक तेज बारिश के साथ आकाश में बिजली चमकने व उसकी आवाज को देख एक पेड़ के नीचे दोनों बैठ गये थे । इसी दरम्यान आकाश से गिरा। बता दें कि बाढ़ में चारा की समस्या उत्पन्न होने के बाद भेड़ों को चराने गये युवक की ठनका गिरने से हुई मौत की खबर से अनजान रही पत्नी हेमांती देवी अपने पति की आस लगा बैठी रही । बाद में शव देख दहाड़ मार रोने लगी। वहीं तीनों पुत्र मुकेश पाल (25),रंजीत पाल (22) व विकास पाल (18) अपने पिता का मृत शरीर देख बिलखने लगे। दो बेटियों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आस-पास के लोग सांत्वना दे रहे थे। बता दें कि मृतक भेड़ों को पालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था । अचानक मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है । मृतक की पांच संतान में सिर्फ बड़े पुत्र की शादी हुई है । वहीं पुलिस के देर से पहुंचने लोगों ने नाराजगी जताई। सीओ रामबचन राम ने बताया कि घटना की जांच कर मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत निर्धारित चार लाख रुपये का चेक दिया जाएगा । घायल बुजुर्ग को राहत की राशि देने पहल की जा रही है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें