ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराअधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से रहे अलग

अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से रहे अलग

संवाददाता जासज ज जसज जजस ज जसज ज जसज ज जसज जसजज जसज जजसज जसज जसज

अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से रहे अलग
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 31 Mar 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

संवाददाता

आरा, जगदीशपुर। अधिवक्ता भुवनानन्द भट्टाचार्या के निधन हो जाने पर शोक सभा कर न्यायिक कार्य से वकील अलग रहे। जिला बार एसोशिएशन की ओर से बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में बार के अध्यक्ष सह लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे की अध्यक्षता में शोकसभा की गई। संचालन महासचिव रामबाबू प्रसाद ने किया। दो मिनट का मौन रहने के बाद शोक सम्मान में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा। वहीं दूसरी ओर जिला जज प्रभारी हर्षित सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं की संयुक्त शोक सभा की गई। न्यायिक पदाधिकारी, जीपी राजनाथ सिंह, अधिवक्ता विनोद सिंह, राम सुरेश सिंह, विष्णुधर पाण्डेय, अरशद मो जफर, ददन प्रसाद श्रीवास्तव, विजय चन्द्र पाठक, राजेश कुमार पाण्डेय, अनिल सिंह, मो जमाल यूसुफ, अमरेन्द्र सिंह रंजन, अजय दुबे, भवेश, विजेता विजयवर्धन व अमित कुमार बंटी समेत कई लोग थे। वहीं जगदीशपुर में अधिवक्ता संघ परिसर में तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की व संचालन सचिव योगेंद्र सिंह ने किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा, चंद्रभूषण सहाय, रामजी यादव देवव्रत ओझा, राकेश पांडे, तैयब हुसैन, मारकंणय सिंह, शिवाजी सिंह, विदानंद सिंह, जयकांत दुबे, सुनील सिंह, जाहीद हुसैन, सुरेश सिंह,नंदेशवर तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, गिरीश तिवारी, रामाघार सिंह यादव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें