ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराअनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की मांगी लिस्ट

अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की मांगी लिस्ट

आरा। वीर कुंवर सिंह विवि ने सभी अंगीभूत कॉलेजों से अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की लिस्ट मांगी है। प्राचार्यों को जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे मृत कर्मचारी, जो आदेशपाल के पद पर नियुक्त थे व उनके...

अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की मांगी लिस्ट
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 18 Jun 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। वीर कुंवर सिंह विवि ने सभी अंगीभूत कॉलेजों से अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की लिस्ट मांगी है। प्राचार्यों को जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे मृत कर्मचारी, जो आदेशपाल के पद पर नियुक्त थे व उनके आश्रितों की नियुक्ति निम्नवर्गीय लिपिक पद पर की गयी हो, उसकी लिस्ट तैयार कर सात दिनों के अंदर विवि को उपलब्ध कराई जाये। साथ ही यह भी बताया जाय कि किन किन कर्मचारियों को दोबारा अनुकंपा का लाभ दिया गया है, उसकी जानकारी भी दी जाये।

................

वर्चुअल बीट द हीट समर कैंप का समापन

आरा। निज प्रतिनिधि

डांस इज लाइफ आर्ट एंड स्टडी सेंटर की ओर से 25 मई से आयोजित वर्चुअल बीट द हीट समर कैंप का वर्चुअल समापन किया गया। शुरुआत सरस्वती वंदना पर कथक नृत्य कार्यक्रम से हुई। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सौम्या सुरभि ने ये पर्दा हटा दो, आरण्या राय ने लड़का पागल है, गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान समर कैंप में सीख रहे आर्ट एंड क्राफ्ट के छात्रों - छात्राओं ने अपनी कलाकृतियों को सबके सामने प्रदर्शित कर मंत्रमुग्ध किया। वहीं शिवांश तिवारी, स्वेता, रूहिका बक्सी ने नृत्य की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। मौजूदा समय में ऐसे आयोजन से बच्चों का तनाव दूर होगा। पेंटिंग के छात्र-छात्राओं ने अपने चित्रकारी में मटका, केला, आम, केतली बना कर प्रदर्शित किया। संस्था के निदेशक आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस साल ऑनलाइन प्रोग्राम किया गया। आरा, पटना, आंध्र प्रदेश, लखनऊ,बनारस, मुबुई, झारखंड, कोलकाता, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों से बच्चे जुड़े। समापन राष्ट्र गान से किया गया। अध्यक्षता आद्रिका कौशल ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन शुभीका अंजलि ने किया। साक्षी, मानवी,संस्कार, आंशिका जैन, पूजा भार्गवी सोनू, वागीशा, शान्या, आयुषी, रितिक, रितिशा, आर्ची, नव्या, रेयांश आदि शामिल थे।

....................................................

वीसी प्रो बनने पर बधाई

आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के पुर्व प्रतिकुलपति प्रो एमएम गोयल स्टारेक्स यूनिवर्सिटी गुरुग्राम का कुलपति बनाया गया है। वीसी बनाये जाने पर वीकेएसयू के कई शिक्षकों और छात्र नेताओं ने बधाई दी है। बता दें कि प्रो गोयल ने जगन्नाथ विवि जयपुर के कुलपति, राजीव गांधी राष्ट्रीय विकास संस्थान के निदेशक के रूप में सेवा की है। छात्र नेता नवीन शंकर पाठक ने कहा कि प्रो गोयल एक प्रख्यात अर्थशास्त्री है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें