SDM Sanjeet Kumar Announces Drain Construction to Solve Waterlogging in Bihar बिहिया के धरहरा में नाला बना रोड पर जमे पानी की होगी निकासी , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsSDM Sanjeet Kumar Announces Drain Construction to Solve Waterlogging in Bihar

बिहिया के धरहरा में नाला बना रोड पर जमे पानी की होगी निकासी

-एसडीएम संजीत कुमार ने कहा-जल्द नाला निर्माण का कार्य होगा शुरू, बिहिया नगर के बिहिया-पीरो पथ के धरहरा के पास रोड पर लग रहे जलजमाव से जल्द निजात मिलेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 17 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
बिहिया के धरहरा में नाला बना रोड पर जमे पानी की होगी निकासी

-एसडीएम संजीत कुमार ने कहा-जल्द नाला निर्माण का कार्य होगा शुरू -45 दिनों में नाला बनकर हो जायेगा तैयार, जलजमाव का निकलेगा सामाधान जगदीशपुर/बिहिया, निज संवाददाता। बिहिया नगर के बिहिया-पीरो पथ के धरहरा के पास रोड पर लग रहे जलजमाव से जल्द निजात मिलेगी। गुरुवार को डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देश पर एसडीएम संजीत कुमार ने बिहिया-जगदीशपुर पथ (एसएच -102) पर जलजमाव की समस्या को लेकर बैठक की। स्थल निरीक्षण भी किया। जलजमाव की समस्या के समाधान के कार्य पूर्व में भी हुए थे। एसडीएम ने बताया कि डीएम की ओर से नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। शीघ्र ही कार्य शुरू होगा व 45 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को जलजमाव से राहत मिलेगी। मौके पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर पंचायत बिहिया के कार्यपालक पदाधिकारी, बिहिया बीडीओ, जगदीशपुर व बिहिया सीओ सहित अन्य रहे। खदरा के पास व गांवों में जलजमाव का निकलेगा समाधान एसडीएम ने बताया कि खदरा के पास व गांवों में लगे जलजमाव का समाधान भी जल्द निकलेगा। इसे लेकर स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर समाधान निकालें। उच्चाधिकारी को पहल करने की जरूरत है तो रिपोर्ट भेजें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।