ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरासरैया : स्टूडेंड क्रेडिड कार्ड बनाने के लिए शिविर

सरैया : स्टूडेंड क्रेडिड कार्ड बनाने के लिए शिविर

बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के सरैया पंचायत भवन में कुशल युवा कार्यक्रम, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं भाषा संवाद कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शिविर का...

सरैया : स्टूडेंड क्रेडिड कार्ड बनाने के लिए शिविर
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 21 May 2022 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के सरैया पंचायत भवन में कुशल युवा कार्यक्रम, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं भाषा संवाद कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया । नेतृत्व योजना विभाग के सहायक प्रबंधक स्नेहा कुमारी ने किया । शिविर में इनके साथ एकल खिड़की संचालक पवन कुमार व धर्मेंद्र कुमार ने स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड बनाने सहित बेरोजगारी भत्ता देने और कौशल विकास हेतु कार्यक्रम संचालन के साथ शिक्षा ऋण उपलब्ध कराए जाने की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्र छात्राओं व युवाओं के बीच दी। युवाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया । इन समस्याओं के निदान हेतु सुझाव भी दिया गया । छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने की अर्हता की विधिवत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से सरकार चार लाख तक शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें