आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आरक्षण काउंटर का लिया जायजा
बिहिया। निज संवाददाता ज ज जसज ज ज ज जसजहज ज ज जसजज ज ज ज ज ज ज ज
बिहिया। निज संवाददाता
बिहिया स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर का आरा आरपीएफ पोस्ट की इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने शनिवार को जायजा लिया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि आरक्षण काउंटर पर दलाल की ओर से टिकट बनाये जाने की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तत्काल टिकट के समय काउंटर पर पहुंच जायजा लिया। इस दौरान कतार में लगे यात्रियों से पूछताछ कर नाम व पता का मिलान किया गया और काउंटर के अंदर में भी तलाशी ली गयी पर सब कुछ सामान्य पाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि टिकट काउंटर पर दलाली या गलत काम में संलिप्तता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कर सलाखों के पीछे किया जायेगा। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।