कामख्या एक्सप्रेस से पांच किन्नर सहित 11 गिरफ्तार
आरा/बिहिया। ट्रेनों में किन्नरों की ओर से यात्रियों से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और हल्ला-गुल्ला किये जाने की शिकायत पर सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में आरा जंक्शन पर ट्रेन से...

आरा/बिहिया। निज संवाददाता ट्रेनों में किन्नरों की ओर से यात्रियों से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और हल्ला-गुल्ला किये जाने की शिकायत पर सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में आरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरते पांच किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है। संघमित्रा एक्सप्रेस से अवैध रूप से रूमाल व कपड़ा बेचने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। गिरफ्तार किन्नरों में बक्सर निवासी गीता किन्नर, डौली किन्नर, शिवानी किन्नर, पायल किन्नर और रिया किन्नर शामिल हैं। सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। बता दें कि बिहिया के किन्नर की ओर से ट्रेन में टीटीई की पिटाई कर दी थी, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।