राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का सम्मेलन 30 को
आरा में राजद अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की आगामी बैठक की तैयारी के लिए मंगलवार को परिसदन सभागार में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष मनु राठौर की अध्यक्षता में पूर्व विधायक बिजेन्द्र यादव और अन्य नेताओं ने...

आरा। राजद अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की आगामी 30 मार्च को होने वाली बैठक को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को परिसदन सभागार में बैठक की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनु राठौर ने की। बैठक में पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि जिला सम्मेलन को सफल बनाना हम सबका दायित्व है। पूर्व एमएलसी सह प्रदेश उपाध्यक्ष लालदास राय ने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए इस जिला सम्मेलन को सफल बनाना जरूरी है। बैठक को जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, पूर्व विधायक अरूण यादव, भाई दिनेश, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया और सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रखंड अध्यक्ष धर्म पाल पासवान, शोबराती नट, अर्जुन रजक, जयप्रकाश राम, कविनंदजी पासवान, शिवमुनी रजक, विनय पासवान, ललन पासवान, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, भिखारी राम, महेन्द्र शाह, शिवकुमार साह, मुराद हुसैन, रामबाबू सिंह, जिप सदस्य धनंजय सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मदेव यादव, गोरख यादव, सीपी चक्रवर्ती, नंदजी राय व धनजी चौधरी सहित राजद के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।