प्रशिक्षित किये गये राजस्व और भूमि सुधार के कर्मी
बिहिया। प्रखंड स्थित सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 से 20 अगस्त तक पंचायत सरकार भवनों में आयोजित होने वाले राजस्व महाअभिया

बिहिया। निज संवाददाता। प्रखंड स्थित सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 से 20 अगस्त तक पंचायत सरकार भवनों में आयोजित होने वाले राजस्व महाअभियान विशेष भूमि सर्वेक्षण शिविर को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सूचना एवं जनसंपर्क, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण और विशेष भूमि सर्वेक्षण बंदोबस्त विभाग के सैकड़ों कर्मी शामिल हुए। प्रदेश मास्टर ट्रेनर एवं बिहिया सीओ रचना कुमारी ने प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर विशेष भूमि सर्वेक्षण से संबंधित प्रपत्र रैयतों को दें। साथ ही जमाबंदी सुधार, छूटे जमाबंदी का ऑनलाइन आवेदन, जमीन संबंधित अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र संग्रहित कर उनकी पूरी जानकारी दें।
कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ रचना कुमारी ने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविर के प्रचार-प्रसार की शुरुआत आज से ही कर दें। मौके पर डीसीएलआर अमरेन्द्र कुमार, मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, सीओ रचना कुमारी, सीडीपीओ, बीसीओ विनोद कुमार, नरेन्द्र कुमार, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार सभी विशेष सर्वेक्षण अमीन सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




