ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकब्जा हटाने का नोटिस मिला तो सड़क पर उतरे भूमिहीन

कब्जा हटाने का नोटिस मिला तो सड़क पर उतरे भूमिहीन

अंचल कार्यालय बिहिया से भूमिहीनों को कब्जा हटाने का नोटिस मिलने के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले ने भूमिहीनों के साथ नगर में आक्रोश मार्च निकाल प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रर्दशन किया। नेतृत्व भाकपा...

कब्जा हटाने का नोटिस मिला तो सड़क पर उतरे भूमिहीन
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 05 Nov 2018 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अंचल कार्यालय बिहिया से भूमिहीनों को कब्जा हटाने का नोटिस मिलने के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले ने भूमिहीनों के साथ नगर में आक्रोश मार्च निकाल प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रर्दशन किया। नेतृत्व भाकपा माले अंचल सचिव उत्तम कुमार ने किया। चार घंटे तक प्रखंड कार्यालय का घेराव के बाद बीडीओ प्रफूल चंद द्वारा ज्ञापन लेने पर प्रर्दशनकारी प्रखंड कार्यालय से हटे। बता दें कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में इटवा व ओसाई के लोगों द्वारा परिवाद दायर करने से अंचल प्रशासन द्वारा लगभग 70 लोगों को बिहार सरकार का भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया है। दूसरी ओर नोटिस पाये लोगों का कहना है कि व लोग भी भूमिहीन है। अन्य पर्चाधारी को सरकारी जमीन दें, लेकिन उन्हें नहीं उजाड़े। सीओ बासुकीनाथ हाईकोर्ट में मामले का ले पटना तो बीडीओ प्रफूल चंद्र क्षेत्र में जांच करने गये थे। प्रर्दशनकारियों का कहना था कि सरकार एक तरफ जहां कहती है कि पांच डिसिमिल जमीन भूमिहीनों को देना है। साथ ही पर्चाधारियों की जमीन पर कब्जा दिलाना है। बिहिया प्रखंड में भूमिहीन गरीबों को जिस जमीन पर 50 वर्ष से बसे है, उसे उजाड़ने के लिए नोटिस दिया गया है। प्रखंड में दबंगो द्वारा कब्जा किया गया। जमीन मुक्त करने में बिहिया प्रशासन विफल है। मांग किया गया कि नोटिस को वापस लेते हुए लोगों को पर्चा दी जाये। अध्यक्षता व संचालन जगदीश राम ने किया। सभा को बबन कुमार, शिवमुनी पासवान, ईश्वरचंद पासवान, पन्नालाल राम, सुरेंद्र प्रसाद, मंटू पासवान, सोनामति कुंवर सहित कई ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें