ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापीरो के चार केन्द्रों पर पंच पद के लिए हुआ पुनर्मतदान

पीरो के चार केन्द्रों पर पंच पद के लिए हुआ पुनर्मतदान

-पीठासीन पदाधिकारी की गलती से वोटिंग स्टीक के बदले अन्य मोहर से हुआ था मतदान ग्राम कचहरियों के पंच पद के लिए...

पीरो  के चार केन्द्रों पर पंच पद के लिए हुआ पुनर्मतदान
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 18 Oct 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

-पीठासीन पदाधिकारी की गलती से वोटिंग स्टीक के बदले अन्य मोहर से हुआ था मतदान

-राज्य निर्वाचन आयोग ने पंच पद के लिए पुनर्मतदान कराने का दिया था आदेश

पीरो। एक संवाददाता

प्रखंड के अलग-अलग ग्राम कचहरी के पंच के चार पदों के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ। इस दौरान 51.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पुनर्मतदान के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए थे। ग्राम कचहरियों के पंच पद के लिए जितौरा जंगल महाल, नोनार, जमुआंव व तिलाठ ग्राम कचहरी के लिए मतदान कराया गया। इन क्षेत्रों में गत 29 सितंबर को हुए मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की भूल के कारण मतदाताओं ने स्वास्तिक वाले वोटिंग स्टीक की जगह अन्य मोहर से मतदान किया था। इस कारण उक्त मतदान केन्द्रों के सभी मत अवैध घोषित कर दिए गए थे। ऐसे में पंच पद के सारे उम्मीदवारों के मत शून्य हो गए थे। इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उक्त केन्दों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्मतदान के बाद सोमवार को ही हित नारायण क्षत्रिय स्कूल आरा में मतगणना का काम पूरा हो जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण पुनर्मतदान होने पर संतोष व्यक्त किया है।

--------

मतगणना में धांधली और पुनर्मतदान की मांग के लिए दिया धरना-प्रदर्शन

फोटो : 05- जगदीशपुर प्रखंड में रिकाउंटिंग कराने की मांग को ले धरना को संबोधित करते पूर्व विधायक।

जगदीशपुर। निज संवाददाता

प्रखंड में मतगणना मे धांधली और पुनर्मतदान की मांग को लेकर चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय गेट के समीप सोमवार को धरना व प्रदर्शन किया। मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हाई स्कूल मैदान के पास से जुलूस निकाल हारे हुए प्रत्याशियों ने मांगो के समर्थन में नारा लगाते हुए विरोध मार्च निकालकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। प्रत्याशियों का आरोप है कि उन्हें एक साजिश के तहत मतगणना में धांधली कर चुनाव हरवाया गया है। प्रत्याशियों ने कहा अगर उन्हे न्याय नहीं मिला तो चुनाव आयोग का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले ही काउंटिंग करा दिया गया। सादा कागज पर मतगणना का रिजल्ट दिखाया गया। मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी उनकी बातों को नहीं सुन रहे थे। बार-बार विरोध करने पर वह मतगणना स्थल से बाहर कर देने की भी धमकी दे रहे थे। प्रत्याशियों ने कहा कि अगर इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य हो जाएंगे। मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि जगदीशपुर प्रखंड के तमाम प्रत्याशी एकजुट हुए हैं। उन्होंने दो पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द इस मामले में तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो सभी प्रत्याशी जनता को लेकर आरा डीएम के पास जाने का कार्य करेंगे। सुनवाई नहीं हुआ तो चुनाव आयोग को घेरने का कार्य किया जाएगा ।

--------

प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का ब्योरा 23 तक करना होगा जमा

जगदीशपुर। निज संवाददाता

जगदीशपुर प्रखंड में तीसरे चरण के चुनाव खत्म होने के बाद हारे- जीते उम्मीदवारो को चुनावी खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराने वाले को महंगा पड़ सकता है। ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए तिथि निर्धारित की गयी है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जगदीशपुर प्रखंड में खर्च का ब्योरा प्रत्याशियों को 23 अक्तूबर तक प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में जमा कराना होगा। प्रपत्र 29 और प्रपत्र 30 मे खर्च का ब्योरा उपलब्ध कराना होगा। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि खर्च का ब्योरा तय समय सीमा के अन्दर नहीं देने पर प्रत्याशी स्वयं जिम्मेवार होंगे। खर्च का ब्योरा नहीं देने पर अगले पंचायत चुनाव में संबंधित प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

------

सहार : पंचायत चुनाव में 12 मुखिया प्रत्याशियों सहित 18 ने नाम लिया वापसी

सहार। संवाद सूत्र

प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए 12 मुखिया प्रत्याशी सहित 18 प्रत्याशियों ने नाम वापसी लिया। प्रत्याशियों के नाम वापसी और सिंबल के लिए पूरे दिन गहमागहमी का माहौल कायम रहा। नाम वापसी का समय शाम चार बजे तक होने के कारण प्रत्याशियों को सिंबल नहीं मिल सका। बता दें कि सहार प्रखंड में 1541 प्रत्याशियों ने मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड व पंच के लिए नामांकन किया गया था। इसमें एक पंचायत समिति प्रत्याशी की मौत हो गई है। वहीं एक वार्ड व एक पंच के कोटी में सही नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया था। सोमवार को नाम वापसी के दौरान मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। इसमें अंधारी पंचायत से रेणु देवी, अमरूहां में संगीता देवी, खड़ाव चतुर्भुज में अजय कुमार गुलजारपुर में खुशबू कुमारी कौलोडिहरी में अस्तुलन देवी, मीना देवी निर्मला देवी चौरी पंचायत में मिथिलेश कुमार, अंशु कुमार, राजू सिंह, जनेश्वर राय धनछुहां में इंदु देवी ने अपना नाम वापस लिया। वहीं सरपंच पद के लिए चौरी पंचायत से सलमा खातून ने नाम वापस लिया। वार्ड सदस्य के लिए चौरी पंचायत से दो अंधारी से एक व गुलजारपुर से एक और पंच के लिए बरूही से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया कि 18 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है।

सहार में तीन नवंबर को पंचायत चुनाव में 88561 मतदाता करेंगे मतदान

-प्रखंड के 12 पंचायतों में 177 बूथों पर मतदान कराने की तैयारी में जुटे अधिकारी

- 12 पंचायतों में 88561 मतदाताओं में पुरुष 47084 और महिला मतदाता है 41477

सहार। संवाद सूत्र

प्रखंड में तीन नवंबर को पंचायत चुनाव में 88561 मतदाता मतदान करेंगे। सहार में छठे चरण में मतदान होगा। चुनाव को लेकर प्रखंड के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। प्रखंड के 12 पंचायतों में 177 बूथों पर मतदान होगा। 12 पंचायतों में कुल 88561 मतदाता में पुरुष 47084 और महिला 41477 मतदाता शामिल हैं। प्रखंड में नाम वापसी के साथ ही चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है। प्रखंड के 12 पंचायतों में दो जिला परिषद सदस्य, 12 मुखिया, 12 सरपंच, 170 वार्ड सदस्य, 170 पंच सदस्य व 17 समिति सदस्य का चुनाव होना है। इसमें प्रखंड के 170 वार्ड में 177 बूथ बनाये गये हैं। 170 वार्ड में बूथ और सात सहायक बूथ बनाये गए हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंदा कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 1541 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। इसमें से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। प्रखंड में मत पत्र विखंडन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना आरा में होगा।

------

इवीएम व बैलेट पेपर से वोट करने की दी जानकारी

अगिआंव। प्रखंड के 15 पंचायतों में इवीएम व बैलेट पेपर के डेमो के जरिए ग्रामीणों को वोट करने की जानकारियां दी गई । साथ ही मतदान करने को ले लोगों को जागरूक किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया इवीएम व बैलेट पेपर से वोट करने को ले पिछले 12 अक्टूबर से छह कर्मियों को लगाया गया है जो रोस्टर के अनुसार प्रखंड के प्रत्येक गांव के बूथ पर जाकर ग्रामीणों को वोट करने की जानकारी देंगे । उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर से नामांकन की तिथि तय थी। मंगलवार को अवकाश होने पर अब अगिआंव में नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें