Protests in Bhojpur Demand for Land Rights Housing Benefits and Minimum Wage Increase दाखिल खारिज के नाम पर वसूली के खिलाफ खेग्रामस का धरना, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsProtests in Bhojpur Demand for Land Rights Housing Benefits and Minimum Wage Increase

दाखिल खारिज के नाम पर वसूली के खिलाफ खेग्रामस का धरना

-गरीब परिवारों को छह हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने की भी उठाई मांगज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 26 Dec 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on
दाखिल खारिज के नाम पर वसूली के खिलाफ खेग्रामस का धरना

-गरीब परिवारों को छह हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने की भी उठाई मांग आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के आरा सदर अंचल समेत कई अंचल व प्रखंड मुख्यालयों पर गुरुवार को खेत ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) ने हक दो वादा निभाओ आंदोलन के तहत नौ सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी आह्वान पर धरना दिया। नेताओं ने कहा कि जिले में जमीन के म्युटेशन के नाम वसूली पर रोक लगाने, गरीब परिवारों बसने वाली जमीन का उन्हें पर्चा देने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भूमिहीनों को देने, लघु उद्यमी योजना के तहत छह हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हजार रुपये करने, सभी गरीब महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत ढाई हजार रुपये प्रति माह देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने और दो सौ यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराने, मनरेगा मे दो सौ दिन काम और छह सौ रुपये न्यूनतम मजदूरी करने, आरा सदर प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने समेत प्रखंड कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग पर धरना का आयोजन किया गया। आरा सदर अंचल में धरना की अध्यक्षता शहरी गरीब मोर्चा के नेता लाल मोहर बिन्द ने की और संचालन खेग्रामस नेता कामता प्रसाद बिन्द ने किया। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। म्युटेशन के नाम पर भारी लूट है। गरीबों को पांच की जगह चार किलो राशन देकर लूट की जा रही है। धरना में राज्य कमिटी सदस्य विजय ओझा, अमित बंटी, ऐपवा नेत्री संगीता सिंह, दिलराज प्रीतम, हरिशंकर साह, राजेन्द्र यादव, महेश पासवान, संतोष यादव, दयाशंकर सिंह, पंकज कुशवाहा व शिवनारायण साह समेत कई थे। अगिआंव में खेग्रामस ने किया घेराव, पीरो में नुक्कड़ सभा अगिआंव/पीरो। खेत ग्रामीण मजदूर सभा ने अगिआंव प्रखंड व अंचल कार्यालय का घेराव किया। इससे प्रखंड सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर घेराव के कारण रोजमर्रा के काम से मुख्यालय आने-जाने वालों लोगो को भी परेशानी झेलनी पड़ी । अध्यक्षता दशाई राम ने की व संचालन रघुवर पासवान ने किया। अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन , विष्णुमोहन ,जयकुमार यादव ,सुनील पासवान ,अप्पू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे । पीरो में नुक्कड़ सभा के दौरान माले नेता चंद्रदीप सिंह ने सरकार पर हमला बोला। सभी गरीब परिवारों को सुविधा देने की मांग की गयी। मनीर आलम, रामबाबू चंद्रवंशी, कुणाल सिंह, शिव कुमार राम, श्रीभगवान राम, देवराज सिंह, रामबाबू चंद्रवंशी और मनोज राम ने प्रदर्शन के दौरान नुक्कड़ सभा में शामिल लोगों को संबोधित किया। जगदीशपुर में धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ-सीओ जगदीशपुर । भोजपुर के जगदीशपुर में अंचल मुख्यालय पर भाकपा माले ने राज्यव्यापी अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। अध्यक्षता श्रीराम यादव ने की व संचालन अरुण राम ने किया। धरना स्थल पर पहुंच बीडीओ व सीओ ने एक माह में यथासंभव मांगों का निदान करने का आश्वासन धरनार्थियों को दिया। धरना को प्रखंड सचिव कमलेश यादव, बिहार राज्य कमिटी सदस्य इंदु सिंह, आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्य शाहनवाज़, इनौस प्रखंड सचिव राजू राम, गणेश कुशवाहा नंदजी सिंह, हरेराम, अरविंद कुमार पिंटू मुखिया, पारस बृजमोहन राम, सुनील चौधरी , टेंगारी राम, ददन यादव अनिल शर्मा, मिठू शाह , चंदू सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।