डॉ आंबेडकर पर टिप्पणी पर माले का प्रतिवाद मार्च
आरा में, भाकपा माले ने गृहमंत्री के डॉ भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला। यह मार्च आरा बस स्टैंड से शुरू होकर नवादा चौक पर सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने आंबेडकर के...

आरा, एसं। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर सोमवार को भाकपा माले ने आरा शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च आरा बस स्टैंड से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नवादा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने अपने विचारों और संविधान के जरिए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और समानता के आदर्श वाले भारत की नींव रखी थी। तब जाकर देश के करोड़ों दलितों-वचितों के आंबेडकर आदर्श हैं। दिलराज प्रीतम ने कहा कि डॉ आंबेडकर भारतीय समाज के उत्थान और आधुनिक भारत के निर्माण में अद्वितीय योगदान देने वाले व्यक्तित्व हैं। संचालन भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी ने किया। सभा में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा, नगर सचिव सुधीर कुमार सिंह, इंनौस जिलाध्यक्ष निरंजन केसरी, इंसाफ मंच के जिला सचिव अजय गांधी, सुधीर यादव, राजेन्द्र यादव, हरिनाथ राम, मिल्टन कुशवाहा, आइसा जिला सहसचिव रौशन कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, बब्लू गुप्ता, संतविलास राम, जयशंकर प्रसाद, कृष्णरंजन गुप्ता, साहिल अरोरा, चंदन कुमार दास व अनिल वर्मा सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।