Protests Erupt in Bhojpur Against Brutal Police Action on BPSC Candidates आरा में पैसेंजर ट्रेन रोकी, कायमनगर में पटना मार्ग तीन घंटे जाम, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsProtests Erupt in Bhojpur Against Brutal Police Action on BPSC Candidates

आरा में पैसेंजर ट्रेन रोकी, कायमनगर में पटना मार्ग तीन घंटे जाम

पैसेंजर ट्रेन रोकते अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन व अन्य कार्यकर्ता। 9 : कायमनगर में आरा-पटना मुख्य मार्ग जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
आरा में पैसेंजर ट्रेन रोकी, कायमनगर में पटना मार्ग तीन घंटे जाम

आरा, निज प्रतिनिधि। पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के दौरान बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को आहूत चक्का जाम का भोजपुर में मिला-जुला असर रहा। बीपीएसपी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे छात्र संगठन आइसा-इनौस और भाकपा माले के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच ट्रेन रोकी। इसके साथ ही आरा-पटना मुख्य मार्ग (एनएच) को जाम कर आवागमन को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारी प्रतिरोध मार्च करते हुए सबसे पहले आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और आंदोलनकारी छात्रों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। हालांकि रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद आंदोलनकारी छात्र नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास पहुंचे और वहां आरा पटना-मुख्य मार्ग एनएच- 30 को जाम कर दिया। सड़क जाम की वजह से उस मार्ग से गुजरने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यात्री परेशान दिखे। कायमनगर नेशनल हाइवे को तीन घंटे तक जाम रखा कोईलवर प्रखंड के कायमनगर बाजार के समीप एनएच को इनौस से जुड़े नौजवानों ने करीब तीन घंटे तक जाम रखा। जाम का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सहसचिव विशाल कुमार ने बीपीएससी और सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा और नीतीश की सरकार परीक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसने की बजाय परीक्षार्थियों को ही जेल में डाल रही है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करे और निर्दोष अभ्यर्थियों पर से फर्जी मुकदमा वापस ले। कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों के मांगों पर विचार नहीं करती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा । विशाल कुमार राजकुमार पासवान, सरोज कुमार, मंटू राम, बैजू कुमार, पप्पू पासवान, दूधनाथ पासवान, विशाल पासवान, प्रेम पासवान, आफताब आलम, चंदन पासवान, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, पूजा कुमारी, मुकेश शर्मा, चंदन यादव सहित दर्जनों छात्र नौजवान शामिल थे। 15 मिनट तक रुकी रही बक्सर-पटना पैसेंजर आरा जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या एक पर आई गाड़ी सं. 03376 को आइसा के 50 से 60 की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने, मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने, पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर रोक दिया। मौके पर रेलवे सुरक्षा पोस्ट आरा के अधिकारी एवं जवान, जीआरपीआरा के अधिकारी एवं जवान तथा स्थानीय थाना के कई अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे। ट्रेन रोके जाने के 15 मिनट बाद 10 बजे धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया गया। इसके बाद गाड़ी सं.03376 अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान की। इधर, ट्रेन रोके जाने के मामले में अज्ञात पर रेलवे की ओर से सनहा दर्ज किया गया है। सड़क और रेलमार्ग जाम कर आरा स्टेशन और बस पड़ाव में सभा ट्रैक जाम और सड़क जाम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई है। अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। आइसा के जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े बड़े दावे करती है पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है। चक्का जाम में इनौस जिलाध्यक्ष निरंजन केशरी, आइसा जिलाध्यक्ष सुशील यादव, रौशन कुशवाहा, जयशंकर प्रसाद, साहिल एरोरा , चन्दन दास, संजय साजन, अखिलेश गुप्ता, राजू राम , अपु यादव, कमलेश कुमार, अर्जुन कुमार, सुधीर कुमार, सागर पासवान, सुमित , राहुल वहीं समर्थन में भाकपा माले के नेता कयामुद्दीन अंसारी , अमित कुमार बंटी, अभय सिंह, अभय कुशवाहा, सहित सैकड़ों छात्र युवा शामिल थे। प्रमुख मांगें- -बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द कर परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द करने -पेपर लीक-परीक्षा माफिया तंत्र खत्म कर सख्त कानून बनाने -पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित करने -आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा कर मुकदमा वापस लेने -सोनू कुमार के परिजनों को पांच करोड़ का मुआवजा देने ---------- सहार सोन नदी पुल पर सड़क जाम सहार। सहार में सोन नदी पुल पर आरवाईए के नेतृत्व में करीब दो घंटे चक्का जाम रखा गया। जाम का नेतृत्व आरवाइए के प्रखंड सचिव अजीत कुमार पासवान, प्रखंड अध्यक्ष इमरान अली, दिलीप कुमार, अभिनय गुप्ता, प्रदीप सिंह चंद्रवंशी, वीर कुंवर सिंह,राहुल सिंह, कर्ण कुमार, पंकज कुमार, सुधीर कुमार सहित दर्जनों अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।