बांग्लादेश की घटना को लेकर पांच को महाधरना
आरा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। सामाजिक संगठनों ने 5 दिसंबर को कलेक्ट्रेट के सामने महाधरना देने का फैसला किया है। नेताओं का कहना है कि हिंदू अल्पसंख्यक...

आरा, एसं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसात्मक घटनाओं को लेकर जिले के लोगों में आक्रोश का माहौल है। कई सामाजिक संगठनों ने पांच दिसंबर को कलेक्ट्रेट के समक्ष महाधरना देने का निर्णय लिया है। धरना के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर राष्ट्रीय भारतीय समाज के मनमोहन चौबे ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य कई धार्मिक लोग अल्पसंख्यक हैं। इसके बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, पुजारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस्कॉन के संत को बेवजह गिरफ्तार कर अपमानित किया जा रहा है। सरकारी नौकरी में रहे हिंदुओं से जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक है। धरना के माध्यम से पूरे विश्व को बताना है कि हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोई नहीं बोल रहा है। भारत में कथित मानवाधिकार के अलमदार शांत बैठे हैं। समाजसेवी राजकेशरी कुंअर की पुण्यतिथि मनी पीरो। पहली पुण्यतिथि के मौके पर लहराबाद में समाजसेविका राजकेशरी कुंअर की पुण्यतिथि मनायी गयी। अध्यक्षता सुरेन्द्र लहराबादी ने की और संचालन संजय यादव ने किया। उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने वालों में अनीश यादव, करीमन सिंह, मेघू सिंह, शोभनाथ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, बब्लू यादव, विनोद कुमार, सुनील सिंह, अमरजीत, धीरज, नीरज, ददनी, सुरेश, अखिलेश, नीतीश और नारायण प्रमुख हैं। शराब के साथ बाइक बरामद पीरो। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में बघउड़ नारायणपुर गांव के पास से 60 लीटर देसी महुआ शराब और एक बाइक बरामद कर ली। बाइक चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। अधिवक्ता कल्याण कोष की राशि वितरित पीरो। समारोह का आयोजन कर बार एसोसिएशन पीरो की ओर से अधिवक्ता कल्याण कोष की राशि वितरित की गयी। अधिवक्ता कल्याण कोष की राशि देव कुमार राय, निर्मल कुमार श्रीवास्तव, सुभाष यादव और अजय कुमार वर्मा को 30 - 30 हजार रुपये दिये गये। साथ ही बार एसोसिएशन की ओर से डायरी और कलम भी सभी अधिवक्ताओं को दी गयी। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।