ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरातीन पर सीसीए व 607 पर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव

तीन पर सीसीए व 607 पर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव

सहार। संवाद सूत्र ज जसयज ज ज जजसज ज ज जजसज ज ज ज जसज ज ज जसज ज जजसज ज ज ज ज ज ज

तीन पर सीसीए व 607 पर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 22 Sep 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सहार। संवाद सूत्र

चौरी थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के तीन लोगों पर सीसीए और 607 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है। इनके अलावा आठ लोगों पर धारा 110 की कार्रवाई और 53 लोगों पर शस्त्र जमा करने का प्रस्ताव भेजा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए चौरी थाना पुलिस ने अपराधियों और चुनाव बाधित करवाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव साफ-सुथरा बनाने के लिए तीन लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने का प्रस्ताव जिले को भेजा गया है। आठ लोगों पर धारा 110 के तहत बार-बार शराब की बिक्री करने की आदत को लेकर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। 607 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई, 58 शस्त्रों का सत्यापन और 53 शस्त्र जमा करने का प्रस्ताव जिले को भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर हाल में पंचायत चुनाव भयमुक्त और साफ-सुथरा कराया जाएगा।

सहार में 178 बूथों में से 137 संवेदनशील

सहार। सहार प्रखंड में 177 बूथों में से 137 को संवेदनशील बनाया गया है। सहार की 12 पंचायतों के कुल 170 वार्डों में 177 बूथ बनाये गये हैं। इनमें 170 बूथ और आठ सहायक बूथ बनाये गये हैं। सहार बीडीओ सह आरओ चंदा कुमारी ने बताया कि संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया है। चुनाव के दिन इन संवेदनशील बूथों पर विशेष बल को नियुक्त किया जाएगा। सभी संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें