ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा के पास बेपटरी होने से बची पूर्वा एक्सप्रेस

आरा के पास बेपटरी होने से बची पूर्वा एक्सप्रेस

आरा के समीप पूर्वा ऐक्सप्रेस बेपटरी होने से बची। रविवार को आरा-बक्सर रेल खंड के कारीसाथ स्टेशन के पास रेल ट्रैक में दरार आ गयी। हालांकि अचानक सिग्नल लाल होने और ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा...

आरा के पास बेपटरी होने से बची पूर्वा एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 21 Oct 2019 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

आरा के समीप पूर्वा ऐक्सप्रेस बेपटरी होने से बची। रविवार को आरा-बक्सर रेल खंड के कारीसाथ स्टेशन के पास रेल ट्रैक में दरार आ गयी। हालांकि अचानक सिग्नल लाल होने और ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। डाउन ट्रैक पर दरार आने से करीब एक घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा। कुछ ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। इसे लेकर रेल कर्मियों में भी कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही।

बताया जा रहा है कि 12304 पूर्वा एक्सप्रेस बिहिया से पास होकर जैसे ही कारीसाथ स्टेशन के आउटर सिग्नल के पहले पहुंची तो सिग्नल अचानक लाल हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को आनन-फानन में रोककर नीचे उतरकर घूमते हुए देखा तो ट्रैक में दरार पड़ी थी। दरार देख ड्राइवर ने कारीसाथ स्टेशन मास्टर को इस बारे में सूचना दी। इस तरह की सूचना पर रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। कर्मियों का कहाना था कि संयोग अच्छा था कि सिग्नल लाल हो गया नहीं तो दरार वाली ट्रैक पर ही पूर्वा एक्सप्रेस सरपट पास हो जाती। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही संबंधित कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक को ठीक किया। तब परिचालन शुरू हुआ। इसे लेकर रेल यात्री परेशान रहे और डाउन परिचालन पर असर पड़ा। इस दौरान सर्वोदय हाल्ट पर विक्रमशिला एक्सप्रेस, बिहिया में गरीब रथ और बनाही में 510 ईएमयू मेमो ट्रेन खड़ी रही।

डाउन में एक घंटा लगा ब्लॉक

आरा-बक्सर रेल खंड पर रविवार को एक घंटे तक ब्लॉक लगाया गया । बिहिया व कारीसाथ स्टेशनों के बीच ब्लॉक लगाये जाने से 562 ईएमयू सवारी गाड़ी लगभग डेढ़ घंटे लेट चली। इससे रेल यात्री परेशान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें