ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापुलिस की छीनी गयी कार्बाइन व राइफल बरामद, 36 धराये

पुलिस की छीनी गयी कार्बाइन व राइफल बरामद, 36 धराये

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव में पुलिस पर हमला कर छीनी गयी कार्बाइन व राइफल छह घंटे के अंदर बरामद कर ली गयी। हमले के बाद लूटी गयी करीब 35 पेटी शराब भी जब्त कर ली गयी। वहीं...

पुलिस की छीनी गयी कार्बाइन व राइफल बरामद, 36 धराये
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 17 Jan 2020 10:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव में पुलिस पर हमला कर छीनी गयी कार्बाइन व राइफल छह घंटे के अंदर बरामद कर ली गयी। हमले के बाद लूटी गयी करीब 35 पेटी शराब भी जब्त कर ली गयी। वहीं पुलिस पर हमला करने के मामले में महिलाओं समेत करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके लिए एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में पूरी रात सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

साथ ही हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान व धरपकड़ को ले पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बता दें कि बुधवार की रात शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी मुफस्सिल थाने की पुलिस कौशिक दुलारपुर गांव गयी थी। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम शराब जब्त करने व तीन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद जैसे ही बढ़ी, तस्करों के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। तब पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया गया। इसमें थानाध्यक्ष समेत एक चालक समेत 13 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे। हवलदार समेत चार-पांच पुलिसकर्मियों का सिर फट गया था। इसके बाद हमला करने में शामिल कुछ लोगों ने दो पुलिसकर्मियों से उनकी कार्बाइन व राइफल छीन ली थी। जब्त शराब भी लूट ली और पुलिस गाड़ी व शराब लदे ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके बाद एसपी के नेतृत्व में सदर एएसपी अंबरीश राहुल, एएसपी ऑपरेशन नितिन कुमार सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस छापेमारी में जुट गयी। पूरी रात चली छापेमारी में छीने गये दो हथियार व शराब बरामद कर ली गयी। हमले के आरोप में तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। एसपी ने कहा कि शराब के धंधे और पुलिस पर हमले में शामिल सभी लोगों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा। कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की पहचान कर धरपकड़ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें