Police Investigate Murder of Shivji Yadav in Nawada CCTV Footage and Technical Evidence Under Review खटाल संचालक हत्याकांड में केस, अभियुक्त की तलाश तेज , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Investigate Murder of Shivji Yadav in Nawada CCTV Footage and Technical Evidence Under Review

खटाल संचालक हत्याकांड में केस, अभियुक्त की तलाश तेज

-तकनीकी सूत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कातिल की खोज में जुटी है नवादा पुलिस , नवादा थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 9 Oct 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
खटाल संचालक हत्याकांड में केस, अभियुक्त की तलाश तेज

-तकनीकी सूत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कातिल की खोज में जुटी है नवादा पुलिस -नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गैस एजेंसी के समीप पोखरे से सात अक्टूबर की सुबह मिला था शव आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी खटाल संचालक शिवजी यादव की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। खटाल संचालक के बेटे रंजन कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया गया है कि सात अक्टूबर की सुबह वह खटाल पर पहुंचा, तो उसके पिता नहीं थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसके पिता का पता नहीं चला।

इस बीच सुबह करीब साढ़े नौ बजे बहिरो गैस एजेंसी के समीप पोखरे से उनका शव बरामद किया गया था। प्राथमिकी में रंजन कुमार की ओर से कहा गया है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद उसने घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया, तो पता चला कि उसके पिता रात में बगल के एक मार्केट के पास देखे गये थे। इस आधार पर मार्केट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा, तो पता चला कि रात करीब 11 बजे तक उसके पिता शिवजी यादव मार्केट के आगे खड़ी एक बाइक पर बैठे थे। उस समय मार्केट संचालक अपने भाई सहित दो लोगों के साथ बेसमेंट से बरसात का पानी निकल रहे थे। रात करीब सवा 11 बजे एक लड़का आया और उसके पिता शिवजी यादव से बात करने लगा। चार-पांच मिनट बात करने के बाद उसके पिता उस लड़के के साथ खटाल की ओर चले जाते हैं। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चल पाता है। रंजन कुमार की ओर से उसी लड़के एवं उसके साथी पर नुकीले हथियार से अपने पिता की हत्या कर उनका शव फेंकने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उस लड़के की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। इसके लिए तकनीकी सूत्र की मदद ली जा रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गैस एजेंसी स्थित पोखरा के पास सात अक्टूबर की सुबह खटाल संचालक शिवजी यादव का शव बरामद किया गया था। नुकीले हथियार से उनकी हत्या की गयी थी। खटाल संचालक मूल रूप से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी के निवासी थे और गोढ़ना रोड में मकान बनाकर रहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।