Police Arrests Fugitive in Bihar for Theft and Seizes 22 Liters of Liquor चोरी में फरार आरोपित गिरफ्तार, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Arrests Fugitive in Bihar for Theft and Seizes 22 Liters of Liquor

चोरी में फरार आरोपित गिरफ्तार

बिहिया में पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के मामले में फरार धनजी नट को बेलवनिया गांव से गिरफ्तार किया। वह जमुआ गांव में हुई चोरी का आरोपी था। इसके अलावा, पुलिस ने धुस स्थित महादलित मोहल्ले में छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 27 Dec 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on
चोरी में फरार आरोपित गिरफ्तार

बिहिया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के मामले में फरार आरोपित को बेलवनिया गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित धनजी नट है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अनुसार वह पूर्व में जमुआ गांव स्थित एक घर में हुई चोरी के मामले में नामजद था और फरार चल रहा था। छापेमारी में 22 लीटर देसी शराब बरामद बिहिया। पुलिस ने नगर के धुस स्थित महादलित मोहल्ले में छापेमारी कर 22 लीटर देसी शराब बरामद की है। हालांकि धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि जब्त शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। खलिहान में आग से धान का बोझा जला सहार। चौरी थाना क्षेत्र के धनछुहा गांव के खलिहान में अचानक आग लगने से धान का बोझा जलकर राख हो गया। किसान मल्लू राय के पुत्र नीरज राय का धान का बोझा खलिहान में रखा था। शुक्रवार को अचानक आग लग गई। जब तक स्थानीय ग्रामीणों और दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया जाता, तब तक किसान का करीब दो बीघे का बोझा जलकर खाक हो गया। किसान ने संबंधित पदाधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।